भारत सरकार की राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की ओर से शुरू की गई पुस्तक परिक्रमा बस पहुंची कैथल
जिले में पहुंचने पर डीसी प्रीति ने रिबन काटकर किया वैन का उद्घाटन
कैथल, 19 जून। डीसी प्रीति ने कहा कि शिक्षा से बड़ा कोई धन नहीं है और शिक्षित व्यक्ति ही राष्ट्र के निर्माण में अपना सक्रिय योगदान दे सकता है। जीवन में सिलेबस के साथ-साथ हमें साहित्य, संस्कृति एवं महापुरुषों की जीवन से जुड़ी किताबें पढ़नी चाहिए। ये केवल ज्ञान का स्त्रोत ही नहीं होती बल्कि हमारे व्यक्तित्व, सोच एवं समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
डीसी प्रीति वीरवार को राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से शुरू की गई पंजाब और हरियाणा पुस्तक परिक्रमा बस का जिले में पहुंचने पर संबोधित कर रहीं थीं। उन्होंने लघु सचिवालय परिसर में डीसी प्रीति व एसडीएम अजय सिंह ने रिबन काटकर पुस्तक मेला बस का शुभारंभ किया। इस बस में लगभग 1000 पुरानी ऐतिहासिक पुस्तके जिनमें, न्यायपालिका, संविधान ,स्वतन्त्रता सेनानियो, बच्चों पर आधारित कहानियाँ, महापुरुषों व अन्य रोचक मुद्दों पर ज्ञान वर्धक पुस्तकें शामिल हैं।
डीसी प्रीति ने कहा कि पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती। हमें अपने व्यस्त जीवन से थोड़ा समय निकाल कर देश दुनिया से जुड़ी किताबों को पढ़ना चाहिए। किताबें हमें देश दुनिया को बेहतर ढंग से समझने और हर क्षेत्र में नवीनतम जानकारी से अपडेट रहने में मदद करती हैं। नियमित रूप से किताबें पढ़ने से हमारी एकाग्रता बढ़ती और मानसिक शांति भी मिलती है।
उन्होंने बताया कि यह पुस्तक बस तीन दिन तक कैथल शहर में रहेगी और अलग अलग जगह पर इसका ठहराव होगा। पहले दिन लघु सचिवालय तथा पेहवा चौक स्थित स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय के पास पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई। जहां अधिकारियों, कर्मचारियों व आमजन ने गहरी रुचि दिखाई। उन्होंने विभिन्न प्रकार की पुस्तकों का अवलोकन किया और अपनी पसंद की किताबों को खरीदा। इसके अलावा आगामी दो दिनों में बस स्टैण्ड परिसर, कमेटी चौक, पटवार भवन के बाहर व जीन्द रोड स्थित आईटीआई परिसर में भी इसका ठहराव रहेगा।
इस पुस्तक मेले की बस में परिक्रमा प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि यह पुस्तक बस 17 मई से शुरू हुई थी और एक जुलाई तक चलेगी। अब तक यह पंजाब के विभिन्न जिलों का दौरा कर चुकी है। वीरवार को यह कैथल पहुंची और इसके बाद यह करनाल, पानीपत, सोनीपत जिलों को कवर करते हुए वापिस दिल्ली पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि अगर कोई पुस्तकालय या स्कूल ये पुस्तके खरीदना चाहे तो उन्हें पुस्तकों पर अंकित मूल्य से 25 प्रतिशत छूट व अन्य के लिए इन पुस्तकों पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। पुस्तक खरीदने के लिए मोबाइल नंबर 7827731400 से संपर्क कर सकते हैं।

