जल्द से जल्द शहर के सभी पार्को का करें निरीक्षण
पार्को में बैंचों, लाइटों व साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें अधिकारी
कैथल, 24 जून। डीसी प्रीति ने निकाय विभाग के अधिकारियों को पार्काें में साफ-सफाई व अन्य रखरखाव संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संज्ञान में आया है कि शहर के कई पार्को में रखे गए बैंच, हाई मास्क लाइटों, साफ-सफाई व ओपन जिम में रखे उपकरणों की हालत में सुधार की आवश्यकता है। निकाय अधिकारी जल्द से जल्द शहर के सभी पार्को का निरीक्षण करें और पार्कों की व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीसी प्रीति ने कहा कि नागरिकों के लिए स्वच्छ एवं सुंदर वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से पार्कों का निर्माण किया जाता है। सभी पार्को में लोगों के बैठने, पेयजल, शौचालय तथा लाइट की व्यवस्था होनी जरूरी है। पार्कों में नियमित रखरखाव सुनिश्चित करें। समय पर सफाई की जाए। सभी पार्को में कूड़ेदान की व्यवस्था और पौधों की देखभाल की जाए। डीसी
प्रीति ने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हाईमास्ट लाइटों को चैक करने के लिए शाम के समय पार्कों का निरीक्षण किया जाए। यदि कोई लाइट खराब मिलती है तो उसे जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए, ताकि शहर के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
\उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में घास ज्यादा तेजी से बढ़ती है, इसलिए इसकी कटाई नियमित रूप से करवाते रहें। इसके अलावा शहर में जो भी स्ट्रीट लाइट खराब हैं, उसकी समय पर मुरम्मत होती रहे और कोई भी बिजली की तारों का प्वाइंट खुला न छोड़े। इसी प्रकार उन्हें हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे भी अपने अधीन आने वाले पार्कों व ग्रीन बेल्ट का निरीक्षण करें। वहां पर जो भी कमियां पाई जाएं, उन्हें जल्द से जल्द दुरूस्त किया जाए।

