कैथल । डीसी प्रीति ने कहा कि रक्तदान करना मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। रक्तदान से असंख्य जिंदगियां बचाई जा सकती है। हमें अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करना चाहिए। समाज में जागरूकता फैलानी चाहिए कि रक्तदान देने से कमजोरी नहीं आती, बल्कि स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी होता है। जिला में विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं इस कार्य में
बढ़चढ़ कर भाग ले रही हैं। डीसी प्रीति बुधवार को पबनावा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाने उपरांत संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि युवा उनकी ऊर्जा का स्त्रोत है। युवाओं को इस प्रकार के पुनीत कार्य में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने रक्तदान मानवता की
सबसे बड़ी सेवा है। जिला परिषद के चेयरमैन कर्मबीर कौल ने कहा कि रक्तदान करना एक नेक कार्य होने के साथ-साथ एक सामाजिक जिम्मेदारी भी है। हम हर तीन महीने के बाद रक्तदान कर सकते हैं। मैं स्वयं आज 44 वीं बार रक्तदान कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को एक प्रेरणादायक और सामाजिक रूप से उपयोगी तरीके से
मनाने का यह एक प्रयास है। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सचिव रामजी लाल, जिला पार्षद जितेंद्र टाया सहित आदि मौजूद रहे।

