Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलदीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का आज होगा शुभारंभ, कार्यक्रम की तैयारियां...

दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का आज होगा शुभारंभ, कार्यक्रम की तैयारियां पूरी: डीसी प्रीति

कैथल, 24 सितम्बर। डीसी प्रीति ने बताया कि वीरवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंचकूला से दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर जिला स्तर व उपमंडल स्तरीय भी कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला स्तरीय कार्यक्रम नागरिक अस्पताल में आयोजित होगा। इसमें सांसद नवीन

जिंदल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे और पूर्व विधायक लीला राम व भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसी प्रकार कलायत व गुहला उपमंडल स्तर पर कार्यक्रम बीडीपीओ कार्यालयों में होंगे। कलायत में पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा तथा गुहला में पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया जाएगा।

डीसी प्रीति बुधवार को अपने कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा कर रहीं थीं। डीसी प्रीति ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इसी दिन एक मोबाइल ऐप को भी लांच करेंगे। जिसके माध्यम से योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया जा सकेगा। कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त संख्या में हेल्प डेस्क स्थापित किए

जाएंगे और मौके पर ही पात्र महिलाओं का पंजीकरण करवाया जाएगा। पंजीकरण पूरी तरह से निशुल्क रहेगा। इस योजना के अंतर्गत हर पात्र महिला को 2100 रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता सीधे उसके बैंक खाते में दी जाएगी। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए जाएंगे, जिसमें महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। उन्होंने

कहा कि योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता प्रदान करना और उन्हें समाज में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है। डीसी ने पात्र महिलाओं का आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लेकर अपना पंजीकरण करवाएं। ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके।

जिला समाज कल्याण अधिकारी सीमा ने बताया कि जिले में लगभग 30 हजार महिलाएं योजना की संभावित पात्र हैं। सभी को योजना  के बारे में सूचित किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें संबंधित कागजात पूरे करने बारे भी बताया जा रहा है। जिला परिषद के सीईओ सुरेश राविश ने बताया ग्राम सचिव व ग्रामीण स्तर पर सरकारी नेटवर्क के माध्यम से पात्र लोगों

को सूचना दी जा रही है। ताकि वे अधिक से अधिक संख्या में पात्र महिलाएं शिविरों में पहुंच कर पंजीकरण करवाएं।  कैथल एसडीएम अजय सिंह, कलायत एसडीएम अजय हुड्डा,  गुहला एसडीएम कैप्टन परमेश कुमार, सिविल सर्जन डा.

रेणु चावला, जिला कल्याण अधिकारी सीमा, जिला कार्यक्रम अधिकारी गुरजीत कौर, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी नसीब सैनी, डा. दिनेश कंसल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये महिलाएं हैं योजना की पात्र

उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ वही महिलाएं ले पाएंगी, जिनकी उम्र 23 वर्ष या उससे अधिक है। जिनके परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए और जो स्वयं या उनके पति पिछले 15 वर्षों से हरियाणा में रह रहे हैं। विशेष बात यह है कि एक ही परिवार की एक से अधिक महिलाएं भी इस योजना का लाभ ले सकती हैं।

हालांकि, जो महिलाएं पहले से किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन या वित्तीय सहायता योजना (जैसे वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन आदि) का लाभ ले रही हैं, सरकारी सेवा में कार्यरत हैं या आयकरदाता हैं, वे इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगी।

योजना का लाभ लेने के लिए ये दस्तावेज आवश्यक

1. हरियाणा का स्थायी निवासी प्रमाण पत्र

2. आधार व परिवार पहचान पत्र से लिंक मोबाइल नंबर

3. परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड

4. यदि महिला विवाहित है, तो ससुराल के सभी सदस्यों के आधार कार्ड

5. बिजली बिल का कनेक्शन नंबर

6. एचकेआरएन रजिस्ट्रेशन नंबर (यदि बेरोजगार हो)

7. महिला/परिवार के सभी सदस्यों के नाम पर रजिस्टर्ड वाहनों का विवरण

8. महिला के नाम पर रजिस्टर्ड बैंक खाता विवरण

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments