एक आरोपी का 3 दिन पुलिस रिमांड हासिल
इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल, 21 जून । साइबर अपराधों से बचाव बारे आमजन को जागरूक करने के अतिरिक्त जिला पुलिस द्वारा एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार साइबर अपराधियों पर शिकंजा भी कसा जा रहा है। एसे ही डिजिटल अरेस्ट कर 55.30 लाख रुपए ठगी मामले में थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा 3 आरोपियों को काबूकर लिया
गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कैथल निवासी इलेक्ट्रीशियन का काम करने वाले रमेश कुमार की शिकायत अनुसार 29 मई को दोपहर करीब 12:45 बजे उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज आया, जिसमें “क्राइम ब्रांच मुंबई” लिखा था। इसके तुरंत बाद उसी नंबर से वीडियो कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी
बताया और कहा कि रमेश कुमार के नाम पर जारी एक मोबाइल नंबर का धोखाधड़ी में इस्तेमाल हुआ है। जब उसने इससे इनकार किया, तो आरोपी ने आधार कार्ड मांगा। खुद को सही साबित करने के लिए उन्होंने अपने आधार कार्ड की फोटो भेज दी। इसके बाद आरोपी ने कहा कि उनके बैंक खातों का प्रयोग मनी लॉन्ड्रिंग में हुआ है और इस पर उन्हें 20 लाख
रुपये कमीशन लेने का आरोप है। आरोपी ने डर दिखाया कि आपके खिलाफ केस दर्ज हुआ है, केस की कॉपी व सुप्रीम कोर्ट के दस्तावेज भेजे। आरोपी ने जवाब दिया कि कोर्ट में जाकर आपको रिहा करने की बात करेंगे। अगले दिन आरोपियों ने कहा कि कोर्ट ने आपको 3 दिन का समय दिया है, इस दौरान बैंक खातों में जमा राशि व अन्य राशि की जांच होगी। 31 मई को उससे 23 लाख रुपए बैंक खाते में जमा करवा लिए। आरोपियों ने उसे लगातार वीडियो कॉल व ऑडियो कॉल पर रखा और उससे 55 लाख 30 हजार रुपए हड़प लिए।
बाद में उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। जिस बारे थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि एसपी आस्था मोदी ने थाना साइबर क्राइम को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए थे। आदेशो पर खरा उतरते हुए थाना साइबर क्राइम प्रभारी पीएसआई शुभ्रांशु की अगुवाई में एएसआई विनोद कुमार की टीम
द्वारा आरोपी जहांगीरपुर जिला गौतम नगर यूपी निवासी हिमांशु शर्मा तथा रवि कुमार व गांव ईखु जिला मथुरा यूपी निवासी राहुल कुमार को काबू कर लिया गया। तीनो आरोपी अदालत में पेश किए गए जहां से आरोपी हिमांशु व राहुल को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि आरोपी रवि कुमार का व्यापक पूछताछ के लिए 3 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

