Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलआगामी 11 जुलाई को नागरिक अस्पताल कैथल तथा कलायत में लगाया जाएगा...

आगामी 11 जुलाई को नागरिक अस्पताल कैथल तथा कलायत में लगाया जाएगा नेत्र कैंप

कैथल, 9 जुलाई। सिविल सर्जन डा. रेनू चावला ने बताया कि दृष्टिहीनता खत्म करने के लिए उज्जवल दृष्टि हरियाणा अभियान के तहत 11 जुलाई को नागरिक अस्पताल कैथल तथा कलायत में नेत्र कैंप लगाया जाएगा। नेत्र कैंप के लिए छह हजार चश्मे हरियाणा सरकार द्वारा कैथल को भेजे गए हैं। कैंप में नेत्र विशेषज्ञ डा. कविता, ऑप्टोमेट्रिस्ट सतीश कुमार, जगदीप औजला व सुनीता काउंसलर लोगों की आंखों की जांच करेंगे।

कैंप के तहत बच्चों और बुजुर्गों के आंखों की जांच की जाएगी

उन्होंने बताया कि नेत्र कैंप का उद्देश्य जिले में दृष्टिहीनता को खत्म करना है। कैंप के तहत बच्चों और बुजुर्गों के आंखों की जांच की जाएगी। उन्हें नि:शुल्क चश्में दिए जाएंगे और मोतियाबिंद के मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। कैंप की तैयारियों को लेकर एनपीसीबीआई के महानिदेशक डॉक्टर ब्रह्मदीप और उपनिदेशक डॉक्टर जगदीप ने बुधवार को वीसी के जरिए सभी सिविल सर्जन के साथ बैठक की है और सभी जिलों में सफलतापूर्वक अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इस कैंप का लेकर जिले में सभी तैयारियां कर ली गई हैं। इस अवसर पर डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. विकास धवन व प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कंसल मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments