इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल, 20 जून । नशा मुक्त को जिला मुहिम तहत एंटी नारकोटिक सेल द्वारा कैथल शहर क्षेत्र से एक घर से 260 ग्राम अफीम बरामद की गई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी एसआई सिंह राज की अगुवाई में एएसआई प्रवीन कुमार की टीम शाम के समय गश्त दौरान ड्रेन पुल चीका रोड़ कैथल के पास
मौजूद थी। सहयोगी सुत्रो से पुलिस को एक गुप्त जानकारी मिली कि सिरटा रोड़ कैथल निवासी प्रगट काफी समय से अफीम बेचने का काम करता हैं। जिसके घर पर रेड करके अफीम सहित काबु किया जा सकता हैं। सूचना विश्वसनीय होने कारण पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए पुलिस टीम द्वारा प्रगट सिंह के उक्त मकान पर दबिश दी गई। जहां मकान
पर प्रगट के माता पिता हाजिर मिले, उन्होंने बताया कि प्रगट सिंह अपनी पत्नी के साथ कहीं बाहर गया हुआ हैं। पुलिस टीम द्वारा मौके पर क्षेत्र के सरपंच संदीप कुमार व पंच ललीत के समक्ष मकान की तलाशी ली गई। मकान में बने स्टोर में रखी गेहूं की टंकी के ऊपर रखी एक पॉलिथीन में 71 खाली पारदर्शी पन्नी व अन्य पन्नियों से कुल 260 ग्राम अफीम बरामद हुई। जिस बारे आरोपी प्रगट के खिलाफ थाना शहर में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं।

