Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलप्रधानमंत्री के प्रयासों से पूरा विश्व हुआ योगमय : चेयरपर्सन सुमित्रा चौहान

प्रधानमंत्री के प्रयासों से पूरा विश्व हुआ योगमय : चेयरपर्सन सुमित्रा चौहान

योग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार उठा रही नित नए कदम

सोशल वेलफेयर बोर्ड की चेयरपर्सन सुमित्रा चौहान कलायत में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में की शिरकत

कलायत, 21 जून। सोशल वेलफेयर बोर्ड की चेयरपर्सन सुमित्रा चौहान ने 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत महापुरूषों, ऋषि-मुनियों तथा पीर पैगंबरों की धरा रही है। यहां समय-समय पर अनेक दिव्य आत्माओं ने जन्म लिया है और अपनी साधना व शिक्षाओं के माध्यम लोगों को सद्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से देश व प्रदेश ही नहीं पूरा विश्व योगमय हो रहा है।

सोशल वेलफेयर बोर्ड की चेयरपर्सन सुमित्रा चौहान अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अनाज मंडी में आयोजित खंड स्तरीय योग कार्यक्रम के दौरान संबोधित कर रही थी। चेयरपर्सन सुमित्रा चौहान ने कहा कि मानव जीवन स्वस्थ हो, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया, खेला इंडिया जैसी मुहिम देश में चलाई है, ताकि हमारा युवा नशे की लत में न पड़कर अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें। भारत का यही संदेश इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शीर्ष वाक्य एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग पूरे विश्व को दिया गया है। धर्मनगरी कुरूक्षेत्र की

धरा से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व योग गुरू रामदेव की अगुवाई में लाखों लोगों ने एक साथ योग करके योग को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि योग को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार नित नए कदम उठा रही है, जहां एक ओर योग को स्कूली पाठयक्रम में शामिल किया गया है, वहीं अलग से हरियाणा योग आयोग का गठन भी किया गया है, ताकि जन जन तक योग के संदेश को पहुंचाया जा सके। प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य का ख्याल करते हुए गांव व शहरों में व्यायामाशालाएं, खेल नर्सरी, ओपन एयर जिम तथा इंडोर जिम खोले जा रहे हैं।  इस अवसर पर कलायत एसडीएम अजय हुड्डा ने भी योग के महत्व पर प्रकाश डाला।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments