कैथल, 21 जून। विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि योग एक साधना है, इसे सिर्फ एक दिन के लिए, बल्कि नियमित रूप से अपने जीवन में अपनाएं। अपने व्यस्त समय में से कुछ समय हमें अपने शरीर को भी देना चाहिए, ताकि हमारा शरीर और मन स्वस्थ रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग की अलख देश में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में जगाने का काम किया है। उसी कड़ी में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी योग युक्त-नशा मुक्त हरियाणा का संदेश जन जन तक पहुंचा रहे हैं।
विधायक सतपाल जांबा शनिवार को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अनाज मंडी में आयोजित खंड स्तरीय योग कार्यक्रम के दौरान संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया व योग क्रियाएं की। विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से योग को पूरी दुनिया अपनाया है। इसका उद्देश्य शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों के प्रति जागरूक करना है। योग शारीरिक लचीलापन और शक्ति बढ़ाता है। योग रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के साथ साथ एकाग्रता
और स्मरण शक्ति को मजबूत करता है। अबकी बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहे तथा जो भी व्यक्ति इस नशे की चपेट आ गया है तो वह भी नशा मुक्ति केंद्रों में जाकर नशे को छोड़ सकता है। इसके लिए हरियाणा सरकार व प्रशासन विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश स्तर व जिला स्तर पर लोगों को जागरूक कर रही है।
इस मौके पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी जगजीत सिंह, नायब तहसीलदार अंशुल अरोड़ा, कार्यकारी अभियंता प्रदीप श्योकंद, एसडीओ जगदीश, बीईओ सुरेश कुमार, बीजेपी कार्यकर्ता कृष्ण शर्मा पिलनी, दीपक, ऋषि कुमार, बलवंत गोलन, अमित सैनी, मन्नू वालिया, आयुष विभाग से डॉ. सौरभ, सर्जन सिंह, विवेक कुमार, खुशी राम, जीवन, अकुंश ठाकुर, दीपक सेठ, रूचि, विभिन्न स्कूलों के शिक्षकगण, विद्यार्थी आदि मौजूद रहे।

