
कैथल। हरियाणा के पंचायत एवं विकास, खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि योग दिवस पूरे विश्व को स्वास्थ्य एवं शांति का मार्ग दिखाने वाली भारतीय प्राचीन संस्कृति का उत्सव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत की योग एवं साधना विधा का लोहा आज पूरा विश्व मान रहा है। हरियाणा में भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में योग युक्त, नशा मुक्त हरियाणा अभियान प्रदेश के लोगों को स्वस्थ बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
मंत्री कृष्ण लाल पंवार शनिवार को कैथल की विस्तार अनाज मंडी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। यहां पहुंचने पर डीसी प्रीति सहित जिले के अधिकारियों ने मंत्री का अभिनंदन किया। अपने संदेश में मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सभी को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत ने विश्व को स्वास्थ्य और शांति का मार्ग दिखाया है। भारतवर्ष महापुरूषों, ऋषि-मुनियों तथा पीर पैगंबरों की धरा रही है। यहां समय-समय पर अनेक दिव्य आत्माओं ने
जन्म लिया है और अपनी साधना व शिक्षाओं के माध्यम से लोगों को सदमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया हैं। उन विचारों से प्रेरित होकर अनेक धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाएं लंबे समय से लोगों को आध्यात्मिक एवं जीवन मूल्यों का संदेश देती आ रही हैं। उनमें से योग ऐसी ही एक जीवन शैली है, जिसको अपनाकर व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता संभव हैं। योग दिवस पर आज पूरा विश्व योगमय हो रहा है। इस बात का श्रेय देश के यशस्वी, कर्म योगी एवं दूरदर्शी सोच के धनी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी को जाता है। योग सीखने की लालसा कई विदेशियों को भारत की ओर खींच रही है। आज दुनिया भी इस बात को स्वीकार कर चुकी है कि योग से जहां शरीर स्वस्थ होता है, वहीं योग से मन, बुद्धि तथा आत्मा का उत्थान भी होता है।
उन्होंने कहा कि मानव जीवन स्वस्थ हो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया, खेलो इंडिया जैसी मुहिम देश में चलाई है, ताकि हमारा युवा नशे की लत में न पड़कर अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें। भारत का यही संदेश इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शीर्ष वाक्य एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग पूरे विश्व को दिया गया है। हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस शीर्ष वाक्य में एक ओर कदम बढ़ाते हुए योग युक्त, नशा मुक्त हरियाणा मुहीम चलाई है। जो प्रदेश के लोगों को स्वस्थ रखने की दिशा में बड़ा कदम है। प्रदेश में
गत 27 मई से योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों में योग—संगम, योग—बंधन, योग—पार्क, योग—समावेश, योग—प्रभाव, योग—कनेक्ट, हरित योग, योग महाकुंभ के माध्यम से लाखों लाख लोग जुड़े और योग की महत्ता को समझा है। इसी उपलक्ष्य में आज राज्य के 22 जिलों और 121 खंडों में एक साथ आयोजित योग कार्यक्रमों में पूरे प्रदेश में लाखों की संख्या में लोग भाग लें रहे हैं। उन्होंने कहा कि भव्य योग समारोह के लिए वे हरियाणा योग आयोग, आयुष विभाग, जिला प्रशासन, पतंजलि योग पीठ और उन सभी स्वयं सेवकों का हृदय से धन्यवाद करते हैं, जिनके अथक प्रयासों से सभी को योग की जानकारी मिल रही है। हरियाणा सरकार नित नए कदम उठा रही है, जहां एक ओर योग को
स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है, वहीं अलग से हरियाणा योग आयोग का गठन भी किया गया है ताकि जन—जन तक योग के संदेश को पहुंचाया जा सके। इसी कड़ी में विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा प्रदेश में 714 व्यायामशालाएं स्थापित की गई हैं। इन व्यायामशालाओं में 877 आयुष योग सहायकों की नियुक्ति भी की जा चुकी है। इन व्यायामशालाओं में भी आज योग के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी बुजुर्गों, नौजवानों एवं बच्चे योग को अपनी दिनचर्या का एक अभिन्न अंग बनाएं, ताकि आप स्वच्छ, स्वस्थ और समृद्ध भारत का सपना साकार करने में अपना योगदान दे सकें।
कार्यक्रम का आगाज हरियाणा राज्य गीत से हुआ। इसके बाद सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा तैयार की गई डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कुरुक्षेत्र से सीएम श्री नायब सिंह सैनी के संबोधन का लाइव प्रसारण भी किया गया। उन्होंने देशवासियों को योग दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम में योग प्रोटोकॉल के अनुसार योग विशेषज्ञ एचएस हुड्डा ने योग करवाया। जिसमें मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, पूर्व विधायक लीला राम, जिला अध्यक्ष भाजपा ज्योति सैनी, भाजपा नेता अशोक कुमार गुर्जर, पूर्व जिला अध्यक्ष
मनीष कठवाड़, सुरेश संधू, आदित्य भारद्वाज, डीएसपी सुशील कुमार, अमरजीत छाबड़ा, हरपाल क्योड़क सहित प्रशासनिक अधिकारियों में डीसी प्रीति, एसपी आस्था मोदी, आरटीए गिरीश कुमार, जिला परिषद सीईओ सुरेश राविश, एमडी शुगर मिल कृष्ण कुमार, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी शकुंतला, जिला प्रौद्योगिकी अधिकारी दीपक खुराना, सीएमओ डा. रेनू चावला, रेडक्रॉस सचिव रामजी लाल, डा. बीरबल दलाल, जिला उच्च शिक्षा अधिकारी डा. मनोज बांबू, जिला शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा सहित जिले भर के
कर्मचारियों, अधिकारियों, स्वयं सेवकों, खिलाडि़यों, स्कूली बच्चों, आंगनवाड़ी वर्कर्स, आशा वर्कर्स, रेडक्रॉस वॉलंटियर्स, एनसीसी, एनएसएस स्वयं सेवकों सहित जिले भर से हजारों लोगों ने एक साथ योग किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने सभी को स्वास्थ्य को लेकर शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में पूंडरी के डीएवी स्कूल के बच्चों ने योग को लेकर शानदार प्रस्तुति दी। इसके बाद डीसी प्रीति ने मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार को स्मृति चिन्ह के रूप में पौधा देकर अभिनंदन किया। वहीं आरटीए गिरीश कुमार व जिला आयुर्वेदिक अधिकारी शकुंतला ने डीसी प्रीति, एसपी आस्था मोदी, पूर्व विधायक लीला राम, जिला भाजपा अध्यक्षा ज्योति सैनी, भाजपा नेता अशोक गुर्जर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा के पंचायत एवं विकास, खनन एवं भूविज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नमन करते हैं, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में जाकर पूरे विश्व का जब आह्वान किया था कि योग दिवस में सब शामिल हों। उसे 177 देशों ने समर्थन किया था। आज पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री जी ने एक आह्वान किया है कि पूरी धरती पर योग का प्रसार-प्रसार हो। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विपक्ष योग को मानें न मानें, लेकिन प्रधानमंत्री जी का संदेश है कि योग किसी पार्टी विशेष के लिए नहीं है। यह सभी के लिए है। सभी को अपने स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए योग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने योग युक्त एवं नशामुक्त हरियाणा का नारा दिया है। उनका संदेश है कि प्रदेश का हर व्यक्ति योग से जुड़े, वह स्वस्थ है। जब व्यक्ति स्वस्थ होगा तो काम भी अच्छा करेगा। वे कैथल में आयोजित भव्य कार्यक्रम के लिए वे डीसी कैथल सहित तमाम जिला प्रशासन, स्वयं सेवी संस्थाओं, हजारों की संख्या में आए बच्चों का आभार प्रकट करते हैं। जो योग से जुड़े हैं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

