Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलइस्कॉन प्रचार समिति द्वारा सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का चौथा दिन

इस्कॉन प्रचार समिति द्वारा सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का चौथा दिन

साक्षी गोपाल दास ने सुनाई भागवत के 16वें अध्याय की कथा
कैथल । इस्कॉन प्रचार समिति कैथल द्वारा श्री गीता भवन मंदिर में आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कथा व्यास श्रीमन साक्षी गोपाल दास  ने भागवत के 16वें अध्याय की कथा में महाराजा चित्रकेतु व शंकर जी की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि महाराजा चित्रकेतु के शिव पर व्यंग करने के कारण और शिव के कुछ ना कहने के कारण उस पर

मां पार्वती क्रोधित हो गई और उसे श्राप दे दिया कि जाओ, तुम असुर कुल में जन्म लो। सुकदेव गोस्वामी कहते हैं कि हे परीक्षित महाराज इस श्राप को सुनकर महाराज चित्रकेतु घबराए नहीं। तब उन्होंने माता के सामने हाथ जोडक़र कहा कि माता मैं आपके श्राप को हाथ जोडक़र स्वीकार करता हूं। मुझे इस श्राप की कोई परवाह नहीं है क्योंकि मुझे मालूम है कि मनुष्य अपने पूर्व कर्मों के अनुसार ही इस संसार में सुख अथवा दुख भोगता है। मां इसमें आपका कोई दोष नहीं है। इसलिए मैं आपसे यहां क्षमा मांगने नहीं आया। हे माता, आप तो व्यर्थ ही क्रोधित हो क्योंकि यह सब सुख-दुख मेरे पूर्व कर्मों के द्वारा सुनिश्चित हैं। अत: न तो मैं आपसे क्षमा प्रार्थी हूं और न ही आपके द्वारा मुक्त होना चाहता हूं। यद्यपि मैंने यदि कुछ अनुचित नहीं कहा है फिर भी उसके लिए आप मुझे क्षमा कर देना। यह कहने के बाद माता पार्वती और शंकर जी को प्रणाम करता हुआ चित्रकेतु वहां से चला गया।

एक बार लिया हुआ भगवान का नाम उसके पापों को नष्ट कर देता है
उन्होंने बताया कि शास्त्रों में यह भी उल्लेख है कि एक बार लिया हुआ भगवान का नाम उसके इतने पापों को नष्ट कर देता है कि वह जीवन भर भी इतने पाप भी नहीं कर सकता। जैसा कि सभी शास्त्रों में गया गया है कि मनुष्य योनि पाना बहुत ही मुश्किल है और अगर मनुष्य योनि मिल गई तो उसमें भगवान के भक्तों के संग बैठकर भगवान की चर्चा यह उससे भी अधिक दुर्लभ है। श्रीला प्रभुपाद कहा करते थे कि यह मनुष्य योनि बहुत दुर्लभ है और उसके साथ यह क्षण-भंगुर है। इंसान तो अपने भविष्य के लिए क्या-क्या सोचता है लेकिन भगवान उसकी सोच को पल भर में नष्ट कर देते हैं। वह कहते हैं कि मनुष्य की योनि को पाना तो दुर्लभ है लेकिन मैं यह मानता हूं कि जो भगवान श्री हरि विष्णु जोकि बैकुंठ पति हैं उनके शुद्ध भक्तों के दर्शनों का लाभ मिलना तो सबसे दुर्लभ है।

मनदीप सिंह एडवोकेट ने की ज्योति प्रचंड
कथा के यजमान मनदीप सिंह एडवोकेट ने ज्योति प्रचंड कर कथा व्यास को पुष्प माला से सम्मानित किया और कथा का श्रवण किया। प्रेस सचिव भारत मदान ने बताया कि प्रभु ने बहुत ही भाव से कथा सुनाई, जिसका भक्तों ने बहुत ध्यानपूर्वक श्रवण किया और कृष्ण लीला का वर्णन करते हुए उन्होंने कथा में मीठे-मीठे भजन सुनाए व भक्तों ने उन भजनों पर नृत्य कर भगवान को प्रसन्न किया। कथा पंडाल में समिति के प्रधान दीपक अग्रवाल, राज गुलाटी, आशीष गर्ग, रामनिवास, संजय वाही, अमित गर्ग, रमेश कुमार, बलविंदर, नीरज गर्ग, रमेश चंद, दीपक टुटेजा, विनय तनेजा व अन्य सदस्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments