यात्रा को लेकर की बैठक
कैथल, 2 नवंबर। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ओएसडी डॉ. प्रभलीन सिंह ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर सिंह जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में हरियाणा में चार यात्राएं निकाली जा रही हैं। जिनमें से एक यात्रा आठ नवंबर को सिरसा के रोड़ी से शुरू होगी। यह यात्रा 21 नवंबर को कैथल में गढ़ी गांव से प्रवेश करेगी। जहां से सांघन सहित विभिन्न गांवों से होते हुए
कैथल पहुंचेंगी। रात्रि ठहराव कैथल श्री गुरु नीम साहब गुरुद्वारे में होगा। जहां से अगली सुबह यह यात्रा कैथल से सीवन, पोलड़, कांगथली, डेरा कारसेवा होते हुए चीका से आगे के रूट पर जाएगी। कैथल में यात्रा के रूट पर अधिकारी निर्बाध यातायात व्यवस्था, चुस्त-दुरुस्त सड़कों सहित पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था करवाएं। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि गुरु
जी की शहादत के उपलक्ष्य में निकाली जा रही यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों और मर्यादा के साथ गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को नमन करें।
प्रभलीन सिंह रविवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में यात्रा की तैयारियों को लेकर बुलाई गई बैठक में अधिकारियों सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के तहत आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों में यह यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा के दौरान मर्यादा का पूरा
ध्यान रखते हुए स्वागत सहित अन्य कार्य पूरे किए जाएं। पुलिस अधिकारी सुरक्षा संबंधी सभी नियमों की पालना सुनिश्चित करवाएं। यात्रा के मार्ग की सड़कों की मुरम्मत समय रहते पूरी कर ली जाए। शहर में यात्रा के दौरान रूट पर स्ट्रीट लाइटें सहित अन्य व्यवस्थाएं पूरी की जाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में हर जिले
में हिंदी, अंग्रेजी व पंजाबी में निबंध लेखन प्रतियोगिता करवाई जा रही है। हर जिले से 350 बच्चे इस मुकाबले में भाग ले रहे हैं। शहर की समाजसेवी संस्थाओं को इसमें शामिल किया जाए। जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए जाएं। पुष्प वर्षा की जाए। उन्होंने कहा कि यात्रा में एक एलईडी वैन भी शामिल की गई है। जिसमें श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन पर बनाई
गई एक फिल्म भी चलाई जाएगी। जिले में जहां भी संभव हो, वहां यह फिल्म चलवाई जाए। साथ ही यदि कहीं लाइट एंड साउंड शो की व्यवस्था हो सके तो वहां भी कार्यक्रम आयोजित किया जाए।
बैठक में ऑनलाइन जुड़े मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी ने सुझाव दिया कि यात्रा में मंदिर कमेटियों व अन्य वर्गाें को भी शामिल किया जाए, ताकि सभी वर्गाें की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। वहीं बैठक में पहुंचे हरियाणा इलेक्ट्रीसिटी रेग्यूलेटरी कमीशन के सदस्य मुकेश कुमार ने कहा कि यात्रा के रूट पर साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।
यात्रा के बाद भी स्वागत द्वार सहित अन्य जगहों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को यात्रा में भाग लेने के लिए आमंत्रित करने की अपील भी की।
बैठक में पहुंची भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने संगठन की ओर से हर संभव सहयोग व यात्रा का स्वागत करने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि यह एक बड़े ही सम्मान का विषय है कि हरियाणा सरकार द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को नमन करती हुई चार यात्राएं निकाली जा रही हैं। वहीं पूर्व विधायक लीला राम ने कहा कि श्री गुरु तेग
बहादुर को लेकर हर भारतीय के दिल में विशेष सम्मान है। कैथल में उनकी शहादत संबंधी यात्रा का स्वागत किया जाएगा और भारी संख्या में युवा मोटरसाइकिलों पर सवार होकर यात्रा में शामिल होंगे। उन्होंने पंचायतों की ओर से यात्रा के लिए स्वागत द्वार लगाए जाने का सुझाव दिया। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार गुर्जर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री
नायब सिंह सैनी की अगुवाई में निकाली जा रही यात्राओं के माध्यम से श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को नमन किया जाएगा। यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है। विभिन्न जगहों पर द्वार बनाकर यात्रा में स्थानीय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कैथल-चीका रूट की मुरम्मत करने का सुझाव दिया और संगठन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों बलविंद्र सिंह भिंडर व बलदेव सिंह हाबड़ी ने यात्रा के स्वागत सहित रागी-टाडी जत्थों, कथावचकों की व्यवस्था करने सहित यात्रा के रात्रि प्रवास के दौरान सभी आवश्यक प्रबंध करने का बैठक में सेवा संघ की ओर से शिव शंकर पाहवा ने कहा कि तीन संस्थाओं के माध्यम से स्वागत द्वार बनाए जाएंगे। उन्होंने
यात्रा के दौरान साफ-सफाई व रात को स्ट्रीट लाइट की सुविधा बारे सुझाव दिया। आरएसएस की ओर से पहुंचें अश्वनी कुमार ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को लेकर संगठन द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। स्वागत द्वार सहित सभी आवश्यक तैयारियों के साथ यात्रा का स्वागत किया जाएगा। गुरु तेग बहादुर सेवा दल की ओर से सतेंद्र भाटिया, गुरनाम सिंह सहित कई सदस्यों ने अपने सुझाव रखे।
जिला प्रशासन की ओर से एडीसी सुरेश राविश ने मुख्यमंत्री के ओएसडी प्रभलीन सिंह सहित सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों का स्वागत किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि यात्रा का पूरी गरिमा के साथ स्वागत किया जाएगा। इससे पहले सभी आवश्यक प्रबंध पूरे किए जाएंगे।
इस अवसर पर शिव शंकर पाहवा, सतविंद्र सिंह, गुरमान सिंह, हरकिर्तन सिंह, बलदेव सिंह, डॉ. दिलवर सिंह, सतनाम सिंह, संदीप नैन, अश्वनी अग्रवाल, गुरचरण सिंह, अमरजीत सिंह, बहादुर सिंह, दीपेंद्र सिंह कोहली, गुरमीत सिंह के अलावा विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी व अधिकारीगण मौजूद रहे।

