कैथल, 2 नवंबर। पंजाबी सेवा सदन परिसर में हर माह की तरह आज आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाबी सेवा सदन के प्रधान प्रदर्शन परुथी ने की। प्रधान प्रदर्शन परुथी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर माह की तरह आज आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को संस्था द्वारा राशन वितरित किया गया जो कि हर माह के
पहले रविवार को दिया जाता है । परुथी ने जानकारी देते हुए बताया कि नवंबर माह की राशन सेवा संस्था के सम्मानित सदस्य कवल तनेजा व मोहित पारूथी ने दी। सम्मानित सदस्यों मोहिंद्र पपनेजा ,दिलबाग डोरा व डॉ पवन थरेजा ने एक एक माह की राशन सेवा देने की घोषणा की।उन्होंने बताया कि संस्था जंहा गरीबों को राशन देने का कार्य कर रही है वंही
देश हित में व प्रशासन के सहयोग के लिए अग्रणी भूमिका में रहती है।प्रधान ने आगे बताया कि सदन परिसर में बने कंप्यूटर केंद्र का नया सत्र जल्द ही शुरू होगा।कंप्यूटर केंद्र में सभी कोर्स मुफ्त करवाए जाते हैं। पंजाबी सेवा सदन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए व बड़े हाल के बाहर सीलन से बचाने के लिए एसीपी शीट लगवाने का कार्य पूरा हो चुका है
साथ ही खूबसूरत लाइटें भी लगवाई गई हैं। परुथी ने आगे बताया कि 80g की मंजूरी मिल चुकी है व बड़े हाल के पोर्च के पिलरों व अंदर की दीवारों को भी खूबसूरत लुक दी जा चुकी है।प्रधान प्रदर्शन परुथी ने सहयोग के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया ।पंजाबी सेवा सदन के कोषाध्यक्ष अशोक आर्य व मुख्य संरक्षक इंद्रजीत सरदाना ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही बहुत खूबसूरत मुख्य भव्य द्वार का निर्माण भी शुरू हो जाएगा ।टेंडर प्रक्रिया जारी है।मुख्य द्वार के निर्माण को लेकर पंजाबी सेवा सदन का शिष्टमंडल नगर परिषद अधिकारियों से मिलेगा।
इस अवसर पर इंद्रजीत सरदाना
अशोक आर्य,सुभाष कथूरिया,कंवल आहूजा,लखमी दास खुराना, पवन थरेजा,मोहिंद्र पपनेजा,सुरेश अलावादी,मनोहर लाल आहूजा,मोहिंद्र खन्ना,दिलबाग डोरा,राकेश मल्होत्रा,विशम्बर इशपुनानी,विनोद खंडूजा,धन सचदेवा, विशम्बर इश्पुनानी,मदन कटारिया,ज्ञान प्रकाश,गुलशन चुघ,राजिंद्र आहूजा, जगदीश कटारिया,मनोज कुर्रा ,मौजूद रहे।

