अध्यापकों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन
स्कूल संचालकों ने की स्कूल सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग
कैथल, 16 जुलाई । हिसार में प्रिंसिपल की हत्या के विरोध में जिले के सभी निजी स्कूल बंद रहें। इस हत्या के आक्रोश में जिला सचिवालय में सुबह के समय बैठक की गई। इसमें सभी स्कूलों के संचालकों ने हिस्सा लिया। बैठक के बाद डीसी को मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। हिसार में करतार मैमोरियल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल जसवीर सिंह की उनके ही स्कूल के छात्रों ने निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में बुधवार को क्षेत्र के सभी निजी स्कूलों को बंद रखते हुए स्कूल संचालकों ने काली पट्टी बांधकर इस घटनाक्रम के विरोध में रोष प्रदर्शन किया।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला प्रधान अतुल शर्मा ने कहा इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में ही सरकार से स्कूल सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग की जा रही है। जिला प्रधान ने कहा कि बुधवार को क्षेत्र के सभी स्कूल बंद रखकर अध्यापक ने स्कूल गेट के बाहर काली पट्टी बांधकर इस घटनाक्रम को लेकर रोष जताया है। जिससे पीडि़त परिवार को न्याय दिलवाने के साथ-साथ स्कूलों में शिक्षकों की सुरक्षा भी बढ़ाई जा सके।
दोषियों के लिए कड़ी सजा की मांग
उन्होंने कहां की निजी स्कूलों का यह कदम पीडि़त परिवार को समर्थन करने तथा दोषियों के लिए कड़ी सजा की मांग करने को लेकर है। प्रिंसिपल की हत्या में पुलिस आरोपी छात्रों को पकड़ चुकी है, लेकिन हत्याकांड के विरोध में निजी स्कूल संचालकों का आक्रोश थम नहीं रहा है। वारदात के विरोध में बुधवार को जिले के सभी निजी स्कूल बंद रहे। इस दौरान निजी स्कूल संचालक अपनी सुरक्षा को लेकर भी काफी गंभीर और चिंता जाहिर की और उनका कहना है कि डॉक्टरों की तरह ही प्राइवेट स्कूलों की सुरक्षा के लिए कानून बनना चाहिए। इस मौके पर उनके साथ महीपाल कौशिक, लाभ सिंह लैलर, जोगिन्द्र ढुल, जगजीत माजरा, हरपाल ढांडा आदि भी उपस्थित थे।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की यह है मांगे
हरियाणा राज्य में तत्काल स्कूल सुरक्षा एक्ट पारित किया जाए, जिससे विद्यार्थी, शिक्षक एवं समस्त स्कूल स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। दिवंगत शिक्षक जगबीर पानू को शहीद का दर्जा प्रदान किया जाए, जिससे शिक्षक समाज को सम्मान और सुरक्षा का बोध हो। साथ ही उनके परिवार को आर्थिक सहायता व किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए।

