20 जुलाई को आजीवन सदस्यों की बैठक
कैथल, 17 जुलाई । श्री गीता भवन मन्दिर सभा,कैथल के प्रधान कैलाश भगत जी अध्यक्षता श्री गीता भवन मन्दिर में पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस अवसर पर प्रधान कैलाश भगत ने सभा के पदाधिकारियों के साथ निर्माणाधीन मन्दिर एवं हॉस्पिटल के हुए कार्यों की स्थलीय समीक्षा की ओर निर्माण को ओर ज्यादा भव्य एवं आमजन मानस के काम आए के बारे सुझाव लिए गए। महासचिव सुभाष नारंग ने बताया कि बैठक में फैसला लिया गया कि है कि रविवार 20 जुलाई को श्री गीता भवन सभा के सभी आजीवन सदस्यों की बैठक बुलाई जाएगी।।
प्रधान कैलाश भगत ने बताया
इस अवसर पर प्रधान कैलाश भगत ने बताया कि जहां श्रद्धालुओं के लिए एक भव्य मंदिर का निर्माण जारी है वहीं निर्माणाधीन अस्पताल में, जरूरतमंद लोगों के लिए चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इन सुविधाओं का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को सस्ती और अच्छी चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है। इस अवसर पर प्रधान कैलाश भगत,सुभाष नारंग,तुलसी दास सचदेवा,इन्द्रजीत सरदाना,रमेश सचदेवा, राजेन्द्र खुराना,राम किशन डिगानी,राजकुमार मुखीजा, नरेन्द्र निझावन,सतीश सोनी, डॉ. प्रदीप शर्मा,सुषम कपुर,रजत थरेजा, पवन सरदाना,सुमित सोनू अरोड़ा,विवेक मलिक आदि मौजूद रहे।

