Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलपरीक्षार्थी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की हिदायतों का पालन करें : डीसी...

परीक्षार्थी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की हिदायतों का पालन करें : डीसी प्रीति

कैथल, 18 जुलाई । डीसी प्रीति ने कहा कि 26 व 27 जुलाई को हरियाणा में संयुक्त पात्रता  (सीईटी) परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। सरकार द्वारा परीक्षा को पूरी तरह से नकल रहित व परीक्षार्थियों के लिए सुविधाजनक तरीके से आयोजित करने के लिए तमाम पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश जारी किए गए हैं। सफल आयोजन के लिए प्रत्येक केंद्रों पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। परीक्षार्थियों को आवागमन व ठहरने के लिए जरूरत अनुसार पूर्ण व्यवस्था रहेगी।  हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा निर्धारित हिदायतों की पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी। परीक्षार्थी इस संबंध में जारी हिदायतों का पालन करें।

डीसी प्रीति ने कहा

डीसी प्रीति लघु सचिवालय स्थित वीडियो कांफ्रेंस हॉल में पत्रकारों से बातचीत कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि जिला कैथल में 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां करीब 34 हजार परीक्षार्थियों परीक्षा देंगे। यह परीक्षा दो-दो शिफ्टों में प्रात: कालीन व सायं कालीन सत्र में करवाई जाएगी। इन सभी केंद्रों पर कड़ी पुलिस सुरक्षा रहेगी। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल के प्रयोग को लेकर भी विशेष हिदायतें जारी की जाएंगी। कोई भी स्टाफ सदस्य परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल लेकर नहीं जाएगा। किसी भी प्रकार की नकल व अन्य अवांछित गतिविधियों को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों सहित तमाम सुरक्षा उपाय किए जाएंगे।

परीक्षा की निगरानी राज्य स्तर पर

परीक्षा की निगरानी राज्य स्तर पर भी की जाएगी। संबंधित क्षेत्रों के एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस अधिकारी परीक्षा केंद्रों का दौरा करेंगे। धर्मशालाएं व सामुदायिक केंद्रों को रिजर्व रखा जाएगा, ताकि परीक्षा में लेट होने की स्थिति में परीक्षार्थी की सहमति अनुसार ठहराने की व्यवस्था की जाएगी। जिला में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत कोई भी परीक्षार्थी अपनी समस्या दर्ज करवा सकता है। प्रशासन द्वारा गठित टीम तुरंत समस्या का समाधान करवाएगी। समुचित परीक्षा संचालित हो, इसके लिए पूरा प्लान तैयार किया गया है।

पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल

पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि उन्होंने स्वयं कुछ स्थानों पर निरीक्षण किया है, जहां जन स्वास्थ्य विभाग के नालों की सफाई में कुछ समस्याएं प्रशासन के संज्ञान में आई थी। टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से एक मशीन मंगवाई गई है, जो निरंतर कार्य कर रही है। यह मशीन दिन-रात कार्य कर रही है, जिससे लगभग 200 से 250 फुट प्रतिदिन सफाई की जा रही है। आने वाली बरसात में लोगों को इसमें काफी राहत मिलेगी।

एक अन्य सवाल के जवाब में डीसी ने कहा

एक अन्य सवाल के जवाब में डीसी ने कहा कि आमजन चाइनीज डोर से संबंधित जानकारी जिला प्रशासन के संज्ञान में जरूर लाएं। इन मामलों को गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने आमजन का आह्वान किया कि घटनाओं के शिकार भी हम होते हैं और प्रयोग भी हम ही कर रहे हैं। इन हानिकारक वस्तुओं से बचें। यदि कोई शिकायत प्राप्त होगी तो जिला प्रशासन तुरंत कार्रवाई अमल में लाएगा। इस मौके पर एसडीएम अजय सिंह, डीआईपीआरओ नसीब सिंह सैनी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments