कैथल, 18 जुलाई। हरियाणा सरकार में ओएसडी प्रभलीन सिंह ने कहा कि आज सामाजिक कार्याें में हम सबकी भागीदारी ज्यादा होनी चाहिए। बुजुर्गों के आश्रय की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि समाज में बदलाव हुआ है और कुछ बुजुर्ग परिवार की उपेक्षा के कारण एकांकी जीवन जीने को मजबूर होते हैं। ऐसी स्थिति में समाज सेवी संस्थाओं को आगे आना होगा और उन बुजुर्गों के सेवार्थ कार्य करने होंगे। इस दिशा में सर्वजन हिताए-सर्वजन सुखाए ट्रस्ट द्वारा कैथल की दो एकड़ भूमि में वृद्ध आश्रम बनाया जाएगा, जिसके लिए जगह की तलाश की जा रही है।
हरियाणा सरकार में ओएसडी प्रभलीन सिंह
हरियाणा सरकार में ओएसडी प्रभलीन सिंह शुक्रवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में संस्था से संबंधित सदस्यों की बैठक लेकर वृद्ध आश्रम बनाने को लेकर बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज बदल रहा है और हमें अब इस विषय पर लोगों को जागरूक करना होगा। स्कूल व कॉलेजों में विशेष शिविर लगाने होंगे। बुजुर्गों की सेवा करना बच्चों का कर्तव्य बनता है, लेकिन कुछ बच्चे गलत दिशा में चलकर अपने माता-पिता से दुर्व्यवहार करते हैं और उनका ध्यान नहीं रखते। ऐसी स्थिति में ही इन वृद्ध आश्रम की आवश्यकता पड़ती है। सर्वजन हिताए-सर्वजन सुखाए ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने जो यह कदम उठाया है, वह काफी सराहनीय है। समाज सेवी संस्थाओं को ऐसे कार्यों में आगे आना चाहिए और जन सेवा करनी चाहिए। इस कार्य में सरकार पूरी मदद करेगी।
गुरू तेग बहादुर जी की याद में
उन्होंने बैठक में कई ऐसे उदाहरण भी बताए, जिसमें माता-पिता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि थोड़ा सी मेहनत से दूसरे की जिंदगी को बदला जा सकता है। कई ऐसी संस्थाएं हैं, जो जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा प्रदान करके उन्हें रोजगार तक पहुंचाती है। उन्होंने कहा कि गुरू तेग बहादुर जी की याद में 350 वां सालां कार्यक्रम को प्रदेश में मनाया जाएगा, जिसके लिए राज्य स्तर पर कमेटी का गठन किया जा चुका है। इसमें लाइट साउंड शो के अलावा अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने समाज सेवा में बेहतरीन कार्य किए हैं और हरियाणा प्रदेश में एक अलग से छाप छोड़ी है।
सेवा संघ संस्था के प्रधान
सेवा संघ संस्था के प्रधान शिव शंकर पाहवा व अन्य प्रतिनिधियों ने सबसे पहले ओएसडी प्रभलीन का बैठक में पहुंचने पर हार्दिक स्वागत किया। प्रधान शिव शंकर पाहवा ने कहा कि प्रो. एसएन मंगला की इच्छा थी कि शहर में दो एकड़ में अच्छा वृद्ध आश्रम बने, जिसमें बुजुर्गों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया हो। यह जिम्मेदारी उन्हें दी थी। साथ ही वे इसके लिए एक राशि का दान कर स्वर्ग सिधार गए। इसी के मद्देनजर सर्वजन हिताए-सर्वजन सुखाए के नाम एक संस्था का गठन किया गया। इसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है और जमीन फाइनल होते ही वृद्ध आश्रम बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैथल के काफी लोगों में धार्मिक कार्यों में आस्था रहती है। समाज सेवा में आगे बढ़चढ़ कर कार्य करते हैं। सेवा संघ भी लगभग 45 सालों से समाज सेवा के अंतर्गत निरंतर विभिन्न कार्य कर रही है। इन कार्यों में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का काफी सहयोग रहा है।
इस मौके पर अशोक भारती, जरनैल सिंह, कंवल आहूजा, गुरचरण सिंह, सचिन धमीजा, अरविंद कालरा, नवीन मल्होत्रा, प्रवीण ढिल्लो, चंद्र मलिक, दिनेश अरोड़ा, साहब सिंह, सतिंदर भाटिया, प्रशांत आनंद, राजिंदर सिंह, लाड़ी, सतीश सेठ, दीपक अग्रवाल, अजीत सिंह, मंदीप सिंह, सिंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

