नायब सरकार किसानों के साथ चल रही है कदम से कदम मिलाकर : ठाकुर गुणी प्रकाश
कैथल, 19 जुलाई । भाकियू मान गुट हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष एवं केंद्र सरकार द्वारा गठित एम.एस.पी. समिति के सदस्य ठाकुर गुणी प्रकाश के नेतृव में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल आज हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा से उनके चंडीगढ़ निवास स्थान पर भेंटवार्ता की और प्रदेश में किसानों को यूरिया खाद की आ रही किल्ल्त व खाद की कालाबाजारी की समस्या से विस्तार पूर्वक अवगत करवाया। भाकियू प्रतिनिधिमंडल को कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने आश्वासन दिया कि हरियाणा की नायब सरकार कदम से कदम मिलाकर चल रही है और किसानों के दुख-सुख में बराबर की भागीदार है।
कस्बे में आज पत्रकारों से बातचीत
किसान हित नायब सरकार के लिए सर्वप्रिय है। इसके बाद कस्बे में आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान नेता ठाकुर गुणी प्रकाश फरल ने कहा कि हरियाणा कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने आश्वासन दिया कि किसानों को खाद के लिए किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करने दिया जाएगा। नायब सरकार किसानों के हितों पर कोई आंच नहीं आने देगी। किसानों को भरपूर मात्रा में सोयायटियों व खाद की दुकानों पर खाद मिलेगा और खाद वितरण की सूचि व उपलब्धता भी सार्वजनिक की जाऐगी। किसानों को खाद की कमी नहीं रहने दी जाऐगी।
भाकियू प्रदेशाध्यक्ष गुणी प्रकाश ने कहा
भाकियू प्रदेशाध्यक्ष गुणी प्रकाश ने कहा कि हरियाणा की नायब सरकार किसानों की सच्ची हितैषी है और किसानों को फसलों के लिए खाद की किल्लत का सामना नहीं आने देगी। खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ नायब सरकार को सख्त कड़ी कार्रवाई करने के लिए भाकियू मांग पत्र सौपेंगा, जिसमें मांग की जाऐगी कि किसानों को फसली सीजन शुरू होने से पहले की पर्याप्त मात्रा में खाद मुहैया करवाने के साथ खाद की ब्लैक करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि किसानों को लूटने वालों पर अंकुश लग सके। ठाकुर गुणी प्रकाश ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान हित में लागू की गई योजनाएं किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। किसानों की फसलों का एक-एक दाना नायब सरकार समर्थन मूल्य पर खरीद रही है।

