कैथल । इम्प्लॉईज प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन ईपीएफओ क्षेत्रीय कार्यालय करनाल के प्रवर्तन अधिकारियों संजीव गुप्ता, प्रदीप बत्रा, मनप्रीत कौर ने बताया कि केंद्र सरकार ने निजी संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारियों की बेहतरी के लिए ईएलआई स्कीम शुरू की गई है। इस स्कीम का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन करना है। उन्होंने बताया कि यह स्कीम औद्योगिक इकाइयों और अन्य नियोक्ताओं पर 2 साल के लिए लागू होगी तथा मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों पर 4 साल के लिए लागू होगी।
उन्होंने कहा कि
उन्होंने कहा कि ईपीएफओ के पूरे देश में 7.83 करोड़ पीएफ खाताधारक हैं, जिन्हें करीब 150 कार्यालयों के माध्यम से सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन एक अगस्त 2025 से शुरू होकर 31 जुलाई 2027 तक चलेगी। यह स्कीम एक लाख रुपए तक प्रति महीना वेतन प्राप्त करने वाले नये कर्मचारियों प्रथम बार नौकरी ज्वाइन करने वालों पर लागू होगी। उन्हें मिलने वाली 15 हजार रुपए तक की राशि 2 किश्तों में दी जाएगी। यह स्कीम कर्मचारियों के साथ-साथ उत्पादकों के लिए भी है।
यह स्कीम
इसके तहत नये रोजगार सृजन करने वाले, 10 हजार रुपए तक वेतन वाले कर्मचारियों के नियोक्ताओं को एक हजार रुपए प्रति महीना, 10,001 से 20,000 रुपए तक वेतन वालों के लिए 2 हजार रुपए और 20,001 से 1 लाख रुपए तक वेतन वालों के लिए 3 हजार रुपए प्रति महीना नियोक्ताओं को दिया जाएगा। सेमिनार के आयोजक सुनील कुमार गुप्ता रहे। सेमिनार में अजमेर नैन, राजेश बग्गा, त्रिलोक, अनिल शर्मा, ऋषिराज, राजीव शर्मा, विकास शर्मा, जय भगवान, दर्शन, विक्रम, नरेश कुमार, सोहन लाल भी उपस्थित थे।

