कैथल । अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ द्वारा 18 जुलाई और 21 जुलाई को लिए गए प्रदर्शन के फैसले के मध्यनजर एवं प्रदर्शन की तैयारी को देखते हुए सरकार और विभाग के अधिकारी सकते में हैं। उन्होंने संगठन को वार्ता के लिए बुलाया है। पिछले तीन दिनों में संगठन की दो बार सीएम हाउस पर मुख्यमंत्री एवं उनके ओएसडी से संगठन की मांगों को लेकर चर्चा हुई जिसमें मुख्य मांग सर्विस रूल एवं थर्मल के समझौते को लागू करना था।
इसके बाद सरकार के आदेशों पर
इसके बाद सरकार के आदेशों पर विद्युत विभाग की दो कंपनियां यूएचबीवीएन एवं एचपीजीसीएल से बैठक हुई जिसमें अनुबंधित कर्मचारियों से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से मांगों पर चर्चा हुई। इन बैठकों के सिलसिले को देखते हुए संगठन ने 18 जुलाई और 21 जुलाई के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था। अब सरकार को 1 अगस्त तक का समय देते हुए आगामी चेतावनी दी कि अगर सरकार ने 1 अगस्त तक सर्विस रूल एवं थर्मल के समझौते को लागू नहीं किया तो संगठन आगामी निर्णय लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगा। संगठन ने फैसला लिया कि तब तक संगठन के सभी जिलों, डिविजनों, सब डिविजनों के पदाधिकारी निरंतर बैठकों का दौर जारी रखेंगे और मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन के लिए तैयार रहेंगे।

