कैथल । श्री नैना देवी भंडारा समिति कैथल प्रति वर्ष सावन में एकम से नवमी तक नैना देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश में पिछले 66 वर्षों से भंडारा लगा रही है। इस भंडारे में तीनों समय भोजन के अतिरिक्त दूध, चाय, फल, खीर, हलवा, टिक्की, दही भल्ले, ब्रेड इत्यादि से भक्तों की सेवा की जाती है। इस वर्ष यह भंडारा 23 जुलाई से आरंभ होकर 3 अगस्त तक चलेगा। इस भंडारे की रवानगी के लिए पहले छोटी देवी मंदिर में जाकर समिति के सदस्यों ने पूजा पाठ की और माता की आरती गाई तथा मंदिर से बाहर से समिति के कोषाध्यक्ष संजीव सिंगला ने सभी सदस्यों सहित नारियल फोडक़र भंडारे सामग्री की रवानगी की।
भंडारा समिति के प्रधान पवन बंसल ने बताया कि यह भंडारा पंडित राजेश की धर्मशाला, नया बस स्टैंड, पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाऊस के सामने चलेगा। समिति के चेयरमैन सतपाल गुप्ता ने बताया कि भंडारे में सेवा करने से यज्ञ का पुण्य मिलता है तथा आपसी भाईचारा बढ़ता हैं। भंडारे में हर जाति बिरादरी के लोग बिना किसी भेदभाव के प्रसाद ग्रहण करते हंै। इस मौके पर समिति के प्रधान पवन बंसल, कोषाध्यक्ष संजीव सिंगला, सचिव सतपाल गोयल, सुरेन्द्र गोयल, उत्सव बंसल, रामरतन, मयंक सिंगला, अमित कुमार, सुरेन्द्र कुमार, अंकुर कंसल इत्यादि मौजूद थे।

