कैथल । इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय, कैथल की बीए अंतिम वर्ष की छात्राओं ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में शानदार सफलता अर्जित करते हुए 6 छात्राओं ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। महाविद्यालय की छात्रा सोहनी ने 91.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में प्रथम
स्थान प्राप्त किया। महक ने 90.27 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान, हिमांशी ने 90.23 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान, मुस्कान ने 88.60 प्रतिशत अंकों के साथ छठा स्थान साथ ही नेहा एवं तम्मना ने 87.75 प्रतिशत अंकों के साथ नौवां स्थान प्राप्त किया। कालेज के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह उपलब्धि
महाविद्यालय की शिक्षण गुणवत्ता एवं छात्राओं की मेहनत का प्रतिफल है। महिला महाविद्यालय समिति के प्रधान जगदीश बहादुर खुरानिया ने भी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्रधानाचार्या, शिक्षकों, अभिभावकों एवं समस्त छात्राओं को बधाई दी। महासचिव नरेंद्र मिगलानी व भूषण नरवानिया, सुदर्शन गुप्ता, अमरजीत छाबड़ा ने सभी छात्राओं की प्रशंसा की।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग एवं सायंकालीन सत्र प्राचार्या प्रभारी श्वेता तंवर ने छात्राओं को इस शानदार उपलब्धि की सराहना की। मौके पर डॉ. सलिन्द्र आचार्य, डॉ. मोनिका गुगलानी, प्रो. अलका गोयल, डॉ. दीपा अत्रि, प्रो. सुदेश, प्रो. रश्मि, प्रो. पूजा मोगा, प्रो. अरुणा, प्रो निर्मल, प्रो. रेनू शर्मा, डॉ. हेमलता, प्रो. पिंकी, प्रो. राधिका, प्रो. शगुन उपस्थित रही।

