कैथल, 26 जुलाई। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष मैहला के आदेशानुसार व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कंवल कुमार की देखरेख में शनिवार को अशोक ले लैंड ड्राईविंग प्रशिक्षण संस्थान पाड़ला में सड़क सुरक्षा व मोटर वाहन कानून व नियमों की जागरूकता बारे एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस
कार्यशाला में यातायात के नियमों व वाहनों की जानकारी प्रदान की गई। जिला विधिक सेवा के पैनल अधिवक्ता व मास्टर ट्रेनर अरविंद खुरानिया ने कानून व नियमों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर संस्थान के प्रभारी समीर सैनी ने भी अपने विचार रखे। शिविर में सड़क सुरक्षा के प्रति हैलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग करने तथा नशा करके वाहन ना चलाने के बारे में जानकारी दी।

