खाने-पीने व रहने की बेहतरीन सुविधा करवाई उपलब्ध
डीसी प्रीति ने बढ़ाया हौंसला, कहा-समाजसेवी संस्थाओं द्वारा निभाया जा रहा सेवा का दायित्व सराहनीय
कैथल, 27 जुलाई। सीईटी परीक्षा के सफल आयोजन में हरियाणा सरकार, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक, धार्मिक और व्यक्तिगत स्तर पर लोगों ने कंधे से कंधा मिलाकर बेहतरीन कार्य किया। उन्होंने सीईटी में आए परीक्षार्थियों व उनके परिजनों की सेवार्थ खाने-पीने व रहने की बेहतरीन व्यवस्था की। वैष्णो सेवा समिति ने आरकेएसडी कॉलेज, जाट कॉलेज व जाखौली अड्डा स्थित राजकीय स्कूल के सामने चाय, पानी व कड़ी-चावल की व्यवस्था की गई। अन्य सुविधाएं जैसे धूप से बचने के लिए टेंट, कुर्सियां आदि व्यवस्था भी की। आने-जाने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसको लेकर कूलर व पंखों की व्यवस्था भी की गई।
वैष्णो सेवा समिति से कुलदीप ने कहा कि सरकार ने परीक्षार्थियों की तरफ गहनता से ध्यान दिया है और हर बारीकि स्तर पर उन्हें सुविधा प्रदान की है। जितने भी लोग शिविर में आते हैं, सभी यही कहते नजर आए कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी नै कमाल कर दिया। शिविर में मौजूद एक परीक्षार्थी के परिजन ने कहा कि अब की बार कुछ अलग नजर आया। न आने-जाने की कोई समस्या और न ही खाने-पीने व ठहरने की कमी। सैनी सरकार ने जबरदस्त काम कर दिया अबकी बार।
इसी प्रकार बस स्टैंड पर नर नारायण सेवा समिति ने परीक्षार्थियां के लिए बस स्टैड कड़ी चावल का लंगर लगाया। काफी संख्या में परीक्षार्थी लंगर खाते नजर आए। वहीं महंत त्रिवेणी दास ने आरकेएसडी सहित कई परीक्षा केंद्रों के सामने पेयजल वितरित कर सेवा का धर्म निभाया।
डीसी प्रीति भी आरकेएसडी कॉलेज के सामने समाज सेवी संस्था मां वैष्णो देवी द्वारा लगाए गए शिविर में पहुंची और वहां पर उपलब्ध करवाई जा रही सेवा के बारे में जानकारी हासिल की। जहां समाजसेवी संस्था की ओर से कुलदीप शर्मा ने डीसी को बताया कि सीईटी परीक्षार्थियों को खाने-पीने, ठहरने आदि की पूरी व्यवस्था की गई है, किसी को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। तभी डीसी ने कहा कि बहुत अच्छा, ऐसे ही हम सबको समाज सेवा के कार्यों में आगे बढ़चढ़ कार्य करना चाहिए। इस तरह से हम समाज सेवा का कार्य करेंगे
तो हमारा समाज परिपक्व और मजबूत होगा। यह हमारी साझी जिम्मेदारी है कि कोई भी व्यक्ति परेशान व दुखी न हो। समाज सेवी संस्थाओं द्वारा निभाया जा रहा सेवा का दायित्व सराहनीय है। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों जीवन, विपिन मुंजाल, प्रदीप ऊर्फ टीटू, राजकुमार रहेजा, देवेंद्र शर्मा, गोल्डी, अरविंद्र कंसल मौजूद रहे।

