Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलहिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता में छवि और वंशिका रही सर्वश्रेष्ठ वक्ता

हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता में छवि और वंशिका रही सर्वश्रेष्ठ वक्ता

कैथल । आरकेएसडी पब्लिक स्कूल में आज अंतर-विद्यालयीय हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शहर के कई विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय क्या नई पीढ़ी में धैर्य और सहनशीलता की कमी है, था। छात्रों व छात्राओं ने इसके पक्ष व विपक्ष में अपने विचार रखे। छात्रों द्वारा अपने मत को सही सिद्ध करने के लिए बड़े स्टीक तर्क प्रस्तुत किए गए। सभी छात्र-छात्राओं ने पूरी ऊर्जा व प्रेरणा से प्रतियोगिता में भाग लिया। भाग लेने वाले विद्यालयों में शेमरोक पब्लिक स्कूल, एमडीएन पब्लिक स्कूल, इंदिरा

गांधी पब्लिक स्कूल, ओएसडीएवी पब्लिक स्कूल, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, माइल स्टोन पब्लिक स्कूल, लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल, इंडस पब्लिक स्कूल आदि उपस्थित रहे। इंडस पब्लिक स्कूल प्रथम स्थान पर और एमडीएन पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान पर रहे। छवि और वंशिका को सर्वश्रेष्ठ वक्ता की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। न्यायाधीश के रूप में डॉक्टर कमलेश मिश्रा, कमलेश सिंगला, अंजू गर्ग को आमंत्रित किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या निवेदिता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रहीं। इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने बताया कि इस

प्रकार के आयोजन से छात्रों का आत्मविश्वास दृढ़ होता है और उनकी अभिव्यक्ति क्षमता भी सशक्त होती है। विद्यालय द्वारा समय-समय पर ऐसे आयोजन किए जाते हैं जो छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments