कैथल । फ्लोर मिल एसोसिएशन हरियाणा की बैठक प्रदेश अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रांतीय सह-संयोजक उमेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश भर के फ्लोर मिल संचालकों की प्रमुख समस्याओं पर विचार-विमर्श किया। बैठक में मुख्य रूप से फ्लोर मिलों पर लगने वाले मंडी शुल्क को माफ करवाने को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया। उमेश शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि फ्लोर मिल उद्योग को राहत देने के लिए जल्द ही इस मुद्दे पर सरकार से वार्ता की जाएगी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
व कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा से प्रतिनिधिमंडल मिलकर मंडी शुल्क माफ करवाने की मांग करेगा। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी के कई वरिष्ठ सदस्य व पदाधिकारी भी उपस्थित रहे जिनमें राकेश गुप्ता, सुनील मेहता, लोकेश सरदाना, संजीव गर्ग, राकेश गुप्ता, रमेश दहिया व पुनीत जैन प्रमुख रूप से शामिल रहे। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय का समर्थन
किया और इसे उद्योग के हित में एक सार्थक कदम बताया। उमेश शर्मा ने कहा कि फ्लोर मिल उद्योग राज्य की अर्थव्यवस्था व खाद्य आपूर्ति श्रृंखला का अहम हिस्सा है। ऐसे में इस उद्योग पर मंडी शुल्क बोझ बन रहा है जिसकी माफी से न केवल उद्योग को राहत मिलेगी, बल्कि आम उपभोक्ताओं को भी सस्ता आटा उपलब्ध हो सकेगा।

