कैथल । सिविल अस्पताल कैथल में डॉ. हैप्पी शर्मा ने चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यभार संभाल लिया है। हरियाणा सरकार द्वारा हाल ही में किए गए चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति के फैसले को समाज में व्यापक सराहना मिल रही है। डॉ. हैप्पी शर्मा की नियुक्ति को लेकर ब्राह्मण समाज में विशेष उत्साह देखा गया। समाज के सैंकड़ों लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं व बधाई दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जनों ने सरकार के इस कदम को जनसेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण निर्णय बताया और कहा
कि इससे आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। भारतीय चिकित्सा परिषद के सदस्य डॉक्टर जितेंद्र गिल ने कहा कि डॉ. हैप्पी शर्मा जैसे योग्य और सेवाभावी चिकित्सक की नियुक्ति से सिविल अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं में और अधिक सुधार देखने को मिलेगा। इस मौके पर सुरेश बजरंगी, रामपाल शर्मा, कुलदीप शर्मा, सतवीर भाजपा मंडल अध्यक्ष, रामानंद बुड्ढा खेड़ा, कुलदीप कौशिक, पवन शर्मा, प्रवीण मोर, राजेश शर्मा, सचिन शर्मा, राहुल, सतीश गोयत, प्रदीप अहलावत आदि उपस्थित थे।

