Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलएचयूसीटीए ने सीएम के नाम जिलाध्यक्ष को सेवा सुरक्षा प्रदान करने हेतू...

एचयूसीटीए ने सीएम के नाम जिलाध्यक्ष को सेवा सुरक्षा प्रदान करने हेतू सौंपा ज्ञापन

कैथल । हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रैक्टचुअल टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी को सेवा सुरक्षा प्रदान करने हेतू मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी ने इस विषय को सीएम के सामने मजबूती के साथ रखने, विधानसभा के मानसून सत्र में इस विषय को सख्ती के साथ प्रस्तुत करके क्रियान्वयन करवाने का विश्वास दिलाया। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे डॉ महेश, डॉ रविंद्र जांगड़ा एवं डॉ नवीन शर्मा ने सयुंक्त बयान में बताया कि प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

द्वारा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विश्वविद्यालयों के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर की तरह सेवा सुरक्षा प्रदान करने के वादे की याद भी दिलाई ताकि विधानसभा के मानसून सत्र में यूनिवर्सिटी के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को जॉब सिक्योरिटी का कानून बनवाकर सबका रोजगार सुरक्षित किया जा सके। वादे अनुसार हरियाणा सरकार जॉब सिक्योरिटी को देने में विलंब कर रही है। इसलिए एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम हरियाणा के सभी मंत्रियों व पार्टी के विधायकों एवं

जिला अध्यक्ष की मार्फत जॉब सिक्योरिटी का ज्ञापन देंगे। इसी क्रम में आज बीजेपी कैथल जिला की अध्यक्ष ज्योति सैनी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने हेतु कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से डॉ. महेश, डॉ. रविन्द्र जांगड़ा एवं महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय कैथल के अनुबन्ध प्राध्यापक डॉ. नवीन शर्मा, डॉ. विनय गोपाल त्रिपाठी, डॉ. गोविन्द वल्लभ, डॉ. हरीश कुमार इत्यादि उपस्थित होकर जॉब सिक्योरिटी संबंधित विषय को विस्तार से प्रस्तुत करते हुए ज्ञापन देने हेतु उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments