कैथल । आरकेएसडी महाविद्यालय कैथल में वार्षिक पत्रिका ज्ञानांजलि का लोकार्पण प्रधान आरवीएस एवं प्रबंधन समिति अश्विनी शोरेवाला ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय विद्या समिति के कालिजियम मैम्बर, प्राचार्य डॉ सत्यबीर मैहला, पत्रिका के एडिटर इन चीफ डॉ अशोक अत्रि एवं विभिन्न संकायों के एडिटर भी उपस्थित रहे। महाविद्यालय की सभी सह संस्थाओं आरकेएसडी महाविद्यालय, सांध्यकालिन सत्र, बीएड महाविद्यालय, फार्मेसी महाविद्यालय की एकीकृत पत्रिका का यह विशेषांक विकसित भारत के शीर्षक पर
आधारित था। भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्राकल्पना के अनुसार होनहार विद्यार्थियों के सोच एवं दृष्टिकोण को स्पष्ट करने के लिए महाविद्यालय का यह दूरगामी प्रयास था। इसमें 117 विद्यार्थियों ने अपने मौलिक लेख, कविता एवं अन्य रचनाओं को प्रस्तुत किया है जिसमें विकसित भारत के स्वप्न पर विचार शामिल रहे। इसके अलावा महाविद्यालय की उत्कृष्ट उपलब्धियों को दर्शाने वाले 313 फोटोग्राफ एवं विभिन्न विभागों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई हैं। यह पत्रिका महाविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगी एवं दस्तावेज के रूप में पुस्तकालय से भी प्राप्त किया जा सकेगा।

