कैथल । ओएसडीएवी पब्लिक स्कूल कैथल में साइबर जागरूकता पर आधारित एक इंटर-हाउस नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शुभ्रांशु एसएचओ साइबर सैल ने शिरकत की। इसके साथ ही प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक योगेश कुमार ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को और आकर्षक बना दिया। उन्होंने इस
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ निर्णायक की भूमिका भी अदा की। विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजु तलवाड़ ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण का अभिनंदन किया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के विभिन्न सदनों के छात्रों ने प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं जिसमें साइबरबुलिंग, पहचान चोरी और सोशल मीडिया के दुरुपयोग के खतरों पर प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि ने
अपने उद्बोधन में साइबर सुरक्षा पर व्यावहारिक जानकारी सांझा की और डिजिटल दुनिया में सावधानी बरतने और जिम्मेदारी के महत्व पर जोर दिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्वामी दयानंद सरस्वती हाउस, द्वितीय स्थान स्वामी श्रद्धानंद हाउस, तृतीय स्थान स्वामी विरजानंद हाउस ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या ने साइबर साक्षरता की आवश्यकता पर
बल देने और सामाजिक रूप से प्रासंगिक मुद्दों को संबोधित करने में प्रतिभागियों के प्रयासों की तारीफ की। उन्होंने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

