कैथल, 30 जुलाई। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह बुधवार को अपनी करीब 34 वर्ष की सेवा के उपरांत रिटायर हो गए। इस उपलक्ष्य में लघु सचिवालय के सभागार में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें डीसी प्रीति, एमडी शुगर मिल कृष्ण कुमार, जिला परिषद सीईओ सुरेश राविश, डीआईपीआरओ नसीब सैनी सहित अधिकारियों, कर्मचारियों व उनके परिवार के लोगों ने भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
डीसी प्रीति ने अपने संबोधन में कहा कि डीडीपीओ कंवर दमन का लगभग 34 साल का कार्यकाल बहुत सराहनीय रहा। उन्होंने पंचायत विभाग में एसईपीओ के पद शुरुआत की थी और विभिन्न जिलों में बीडीपीओ की सेवाएं दी। कैथल में पिछले कई सालों से जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में बेहतरीन कार्य किया है। उन्होंने विभाग में अपने सरल स्वभाव, ड्यूटी के प्रति अपनी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपनी अलग पहचान बनाई है, जोकि सभी कर्मचारियों के लिए प्रेरणादायक है। अपने कार्यकाल में
उन्होंने लोगों को समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना और उनका प्राथमिकता के साथ निवारण किया। अपने कार्य के प्रति उनका ज्ञान बहुत ही सराहनीय है। इन्होंने जिले में आए नए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों का अच्छे से मार्गदर्शन किया। डीडीपीओ कंवर दमन ने भी इस अवसर पर अपनी सेवा के दौरान के अनुभव साझा किए और इस दौरान वे भावुक हो गए। उन्होंने हर तरह के सहयोग के लिए विभाग के आला अधिकारियों सहित स्टाफ सदस्यों का आभार जताया।

