एसडीएम अजय हुड्डा ने उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर की अधिकारियों की बैठक, विभिन्न विभागों के अधिकारियों की लगाई ड्यूटियां
कलायत, 30 जुलाई। एसडीएम अजय सिंह ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह भव्य, शानदार और देशभक्तिमय तरीके से धूमधाम से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन अनाज मंडी में होगा। राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर देश भक्ति व विभिन्न लोक संस्कृति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। सभी अधिकारी अपने अपने विभाग से संबंधित तैयारियां शुरू कर दें और इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
एसडीएम अजय हुड्डा बुधवार को एसडीएम कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दृष्टिगत संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। एसडीएम ने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें और इस राष्ट्रीय पर्व को देशभक्ति की भावना के साथ मनाएं। स्वतंत्रता समारोह की तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि इस समारोह में प्लाटून द्वारा भव्य मार्च पास्ट किया जाएगा। सभी प्लाटून की परेड से संबंधित शायरियां अच्छी प्रकार से करवाई जाए। उन्होंने खंड
शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा कार्यक्रम में देश भक्ति एवं थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति तैयार करवाएं। नगर पालिका सचिव को कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई, रंगोली महिला एवं बाल विकास अधिकारी, पेयजल व शौचालय जन स्वास्थ्य विभाग, एंबुलेंस के लिए स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी लगाई गई। उन्होंने कहा कि 8 से 11 अगस्त तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों व परेड की रिर्हसल होगी। इसके बाद 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिर्हसल होगी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

