Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलचार दिन में राइस सूट नहीं लगे तो होगा आंदोलन : दिल्लोंवाली

चार दिन में राइस सूट नहीं लगे तो होगा आंदोलन : दिल्लोंवाली

किसानोंं ने सिंचाई मंत्री को भेजा ज्ञापन

कैथल । भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों किसान सिंचाई विभाग के अधिकारी एससी के दफ्तर पहुंचे। किसानों ने बताया कि नहरी राइस सूट लगवाने के लिए व आखरी टेल तक पहुंचने के लिए वे कैथल पहुंचे थे लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारी नहीं मिले। इस पर उन्होंने प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। हर वर्ष राइस सूट 30 जून तक लग जाते थे लेकिन इस बार अभी तक नहीं लगे। धान की फसल को पानी की अधिक जरूरत होती है। यूनियन के प्रदेश कोषाध्यक्ष सतपाल दिल्लोंवाली ने कहा कि कैथल जिले में बारिश भी

कम हुई। अब किसानों की फसलें खराब हो रही हैं। सरसा ब्रांच नहर में 2200 क्यूसेक पानी चलता था जो इस वर्ष में घटाकर 1300 क्यूसेक कर दिया है जिसके कारण राजबाहों में पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं चलता। उन्होंने सरकार व प्रशासन से गुहार लगाई कि पानी पर्याप्त मात्रा में नहरों के अंदर छोडा़ जाए। इन्हीं मांगों को लेकर सिंचाई विभाग के एसडीओ को ज्ञापन श्रुति चौधरी सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री के नाम दिया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर चार दिन के अंदर राइस सूट नहीं लगे और नेहरों में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं छोड़ा

गया तो किसान सोमवार को फिर दोबारा इक_े होकर बड़ा फैसला ले सकते हैं। प्रदेश का किसान पहले ही कर्ज के नीचे दबा हुआ है। अगर पर्याप्त मात्रा में धान को पानी नहीं मिला किसान का उत्पादन घटेगा जिस कारण किसान को काफी नुकसान हो जाएगा। इस मौके पर गुरनाम सहारण जिला प्रधान, जियालाल, प्रदीप कुराड, शमशेर दुब्बल, सुरेंद्र, सुरेश, बलवान, राजेंद्र, संदीप आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments