कैथल । इनेलो नेत्री बबीता चौधरी ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के कुशासन से त्रस्त हो चुकी है। हर जगह भ्रटाचार, महंगाई, बेरोजगारी का आलम है। यहां जारी बयान में बबीता ने कहा कि प्रदेश का युवा रोजगार के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है। महंगाई के कारण आम आदमी का जीना दूभर हो गया है। भोजन की थाली से सब्जी गायब हो गई है। कमर तोड़ महंगाई ने गृहणियों की रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हरियाणा पिछड़ता जा रहा है। हर साल बाढ़ से करोड़ों की तबाही हो जाती है लेकिन
सरकार केवल थोथे भाषण देकर अपना पल्ला झाड़ रही है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि जनता आने वाले चुनावों में मौजूदा सरकार को उसकी नाकामी का करारा जवाब देगी। उन्होंने युवाओं, किसानों, महिलाओं और कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे इनेलो के साथ जुड़ें और इस भ्रष्ट व्यवस्था को बदलने में योगदान दें। सरकार का आम जनता के मुद्दों की तरफ कोई ध्यान नहीं है। इनेलो नेत्री ने कहा कि उनकी पार्टी चौधरी देवी लाल की नीतियों पर
चलने वाली पार्टी है जिन्होंने उप प्रधान मंत्री के पद तक को ठुकरा दिया था। चौधरी अभय चौटाला के नेतृत्व में फिर से हरियाणा की तस्वीर बदलेगी, फिर से हरियाणा चौधरी देवी लाल के सपनों का प्रदेश बनेगा।

