कैथल । नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा ने विभागीय मंत्री विपुल गोयल की वादाखिलाफी के विरोध में कैथल में काले रिबन और उल्टी झाड़ू लेकर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन ब्लॉक प्रधान महेन्द्र कुमार बिड़लान की अध्यक्षता में फायर स्टेशन, पेहवा चौक पर किया गया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक सचिव विक्की टांक ने किया। इस अवसर पर राज्य उपप्रधान राजेन्द्र सिणंद, राज्य मुख्य संगठनकर्ता व एसकेएस जिला प्रधान शिवचरण और केंद्रीय कमेटी सदस्य जयप्रकाश ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार सफाई व फायर
कर्मचारियों की समस्याओं की अनदेखी कर रही है। 22 जून को मुख्यमंत्री कार्यालय, 23 जून को कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी के निवास और 29 जून को मंत्री विपुल गोयल के आवास पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया था। मंत्री द्वारा एक सप्ताह में समाधान का आश्वासन दिया गया, लेकिन एक माह बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर दलित कर्मचारियों के प्रति उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें जनविरोधी आर्थिक नीतियों को बढ़ावा दे रही हैं, जिससे महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है।
प्रमुख मांगों में न्यूनतम वेतन₹27,000 लागू करना, कच्चे कर्मचारियों को नियमित करना, खाली पदों पर स्थायी भर्ती, पुरानी पेंशन और 8वां वेतन आयोग लागू करना शामिल है। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि मांगे नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा। आगामी कार्यक्रमों में 20-21 अगस्त को क्रमिक भूख हड़ताल, 10-11 सितंबर को सभी विधायकों को ज्ञापन, 26 सितंबर को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन और 18 अक्टूबर को मुख्यमंत्री कैप कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन शामिल हैं। यदि तब भी समाधान नहीं हुआ तो
राज्यव्यापी आंदोलन की घोषणा की जाएगी। आज के धरना-प्रदर्शन मे महेन्द्र कुमार बिड़लान, राजकुमार मंचल, जगदीश कुमार, जिला प्रधान गौरव टांक,पंकज गिल, अमित कुमार, मुकेश कुमार, सूरज सोहोतरा, वर्षा रानी, विद्या देवी, सुमेश राणा, काका प्रेमी, सुरेन्द्र कुमार, सुरेश कुमार कैलरम, डिंपल बैद, फायर से महेन्द्र सिंह, सुभाष चंद्र, विनोद ढांडा, रणधीर सिंह समेत काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

