जिले में चार हजार ग्यारह परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
कैथल । डीसी प्रीति ने कहा कि जिले में पहले दिन एचटेट लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गई है। परीक्षा को पारदर्शी व निष्पक्ष बनाने के लिए प्रशासनिक और तकनीकी स्तर पर पुख्ता एवं चौक चौबंद प्रबंध किए गए थे। जिले में 4446 में से 4011 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 435 अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे। डीसी ने सभी अधिकारियों को
निर्देश दिए कि वे 31 जुलाई को लेवल-2 व लेवल-1 की परीक्षा को भी इस तरह अलर्ट मोड में रह कर संपन्न करवाएं। परीक्षा को निर्विघ्न, विश्वसनीयता व पवित्रता बरकरार रखते हुए ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक अपनी-अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। एसपी आस्था मोदी ने कहा कि बुधवार को एचटेट लेवल 3 की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, जिन्होंने पूरी गहनता के साथ अभ्यर्थियों की चेकिंग के उपरांत प्रवेश करने की अनुमति दी।
लेवल-2 (टीजीटी) और लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा आज
डीसी प्रीति ने बताया कि 31 जुलाई को लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा प्रात: कालीन सत्र में 10 से 12:30 बजे तक तथा लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा सायं कालीन सत्र में 3 से 5:30 बजे तक संचालित करवाई जाएगी। टीजीटी में 7538 और पीआरटी में 2364 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि एडमिट कार्ड की दो प्रतियों अर्थात केन्द्र प्रति व अभ्यर्थी प्रति का रंगीन प्रिंट लिया जाना है तथा ऑनलाईन आवेदन के समय प्रयोग में लाई गई रंगीन फोटो प्रवेश पत्र की दोनों प्रतियों पर लगाकर राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाना आवश्यक है।

