कैथल । भारतीय जनता पार्टी कैथल द्वारा जिला भाजपा कार्यालय में शहीद ऊधम सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक गुर्जर विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभा में सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने शहीद ऊधम सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। ज्योति सैनी ने कहा कि शहीद ऊधम सिंह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी थे। उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड
का बदला लेने के लिए 1940 में लंदन में माइकल ओ.डायर की हत्या कर अपने प्राणों की आहुति दी। उनका बलिदान हमें देश के प्रति निस्वार्थ सेवा और अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करने की प्रेरणा देता है। वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक गुर्जर ने कहा कि शहीद ऊधम सिंह का जीवन त्याग, समर्पण और देशभक्ति की अद्वितीय मिसाल है। उन्होंने अपने उद्देश्य के लिए वर्षों तक संघर्ष किया और अंतत: न्याय के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनका साहस और आत्मबल आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। हमें उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए
राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए। ऊधम सिंह जैसे वीरों की स्मृति हमारे भीतर देशभक्ति की भावना को और अधिक प्रगाढ़ बनाती है। इस अवसर पर सुरेश संधू व मुनीष शर्मा फरल जिला महामंत्री, जंगीर सिसला जिला उपाध्यक्ष, हिमांशु गोयल जिला मीडिया प्रभारी, अवधेश किशोर राय जिला सचिव, अशोक मित्तल कोषाध्यक्ष, हरिचंद जांगड़ा कार्यालय सचिव, शमशेर सैनी जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा, राकेश कंसल, अरुण कुमार, वरुण आत्रेय, राकेश पुरोहित, जितेंद्र राणा, कश्मीर सिनन्द, हर्ष गोयल, राम भारद्वाज, अमित शर्मा व अन्य साथी उपस्थित रहे।

