कैथल । कैथल में एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने करनाल रोड स्थित रेलवे फाटक के पास ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान हुा सेक्टर-18 निवासी कृष्ण दहिया (65) के रूप में हुई है। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कृष्ण दहिया गुरुवार सुबह करीब 6 बजे अपनी स्कूटी पर घर से निकले। वे सीधे करनाल रोड के
रेलवे फाटक पर पहुंचे और वहां से गुजर रही ट्रेन के सामने कूद गए। ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया जबकि स्कूटी और अन्य सामान को पुलिस ने कब्जे में लिया। सिविल लाइन थाना के एसएचओ इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

