हड़ताल व प्रदर्शन के दौरान जारी रहेंगी आपातकालीन सेवाएं : सांगवान
कैथल । जियो फेसिंग उपस्थित के विरोध में 4 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी काम बंद करके सिविल सर्जन कार्यलय पर प्रदर्शन करेंगे। बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेश सचिव सहदेव आर्य सांगवान ने जूम मीटिंग में कहा कि बहुउद्देश्यीय वर्ग अपनी शत प्रतिशत भागीदारी के साथ आंदोलन की सफलता की कहानी लिखेगा। महासचिव ने बताया कि हरियाणा सरकार बिना किसी संसाधन उपलब्ध कराए इस निजी कंपनी की लोकेशन आधारित हाजिरी प्रणाली को कर्मचारियों के निजी फोन के माध्यम से लागू
करवाने की हठधर्मिता पर अड़ी है और कर्मचारियों पर नाजायज दबाव बनाकर तानाशाही दिख रही है। यह न केवल निंदनीय है बल्कि सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी के अनुसार कर्मचारियों की व्यक्तिगत निजता पर हमला है। इसका एसोसिएशन सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग एसोसिएशन ने भी निन्दा करते हुए विरोध किया है। सांगवान ने बताया कि इसके संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग तालमेल कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल 8 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा आरती राव, महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा, डॉ मनीष बंसल व मिशन निदेशक
एनएचएम हरियाणा से मिलकर इस पर आपत्ति सहित अपना विरोध दर्ज करवा चुका है। स्वास्थ्य मंत्री से मिले आश्वासन के बाद भी समाधान न होने के कारण गत जुलाई की तालमेल कमेटी की एक बैठक के दौरान मजबूरन आंदोलन का निर्णय लेना पड़ा। इसके अंतर्गत 4 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के तमाम अधिकारी व कर्मचारी सामूहिक व संगठित होकर 10 से 11 बजे तक दिन में एक घंटे काम रोककर प्रदेश भर के सिविल सर्जन कार्यालयों पर गेट मीटिंग कर कर प्रदर्शन करेंगे। हड़ताल व प्रदर्शन के दौरान सिर्फ आपातकालीन एवं लाइफ सेविंग सर्विसेज जारी रहेंगी। चार अगस्त के बाद जल्द राज्य स्तरीय बैठक कर कर अगला निर्णय लिया जायेगा।

