कैथल । लायंस क्लब कैथल ग्रेट द्वारा साईं मंदिर की वाटिका में पहले फल, फूल एवं औषधीय पौधे लगाए गए उसके उपरान्त साईं मंदिर के बाहर 300 पौधे तुलसी के व 200 फल फूलदार पौधे मंदिर में आने वाले भक्तों को वितरित किए गए। क्लब के प्रधान लॉयन ज्ञान प्रकाश कुमार ने लोगों को अपने घरों में तुलसी के पौधे तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु अन्य जगह पर विभिन्न प्रकार के अन्य पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि तुलसी का पौधा लगाने से कई फायदे हैं। यह न केवल धार्मिक एवं आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण है, बल्कि
इससे की स्वास्थ्य लाभ भी हैं। तुलसी का पौधा घर में सकारात्मक उर्जा लाता है, नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और घर में शांति और समृद्धि लाता है। यह हवा को शुद्ध करने में भी मदद करता है। मंदिर के प्रधान नवीन मल्होत्रा ने क्लब के सदस्यों का अभिनन्दन करते हुए उन्हें मंदिर की ओर से स्मृति चिन्ह व प्रसाद भेंट किया। तत्पश्चात सदस्यों द्वारा मंदिर के प्रांगण सांई वाटिका में तूल, बेल-पत्र, पपीता, आंवला के पौधे रोपित किए। इस अवसर पर लायन प्रवीण थरेजा, लायन धन सचदेवा, लॉयन रोहित नागपाल, लॉयन हेमंत सुखीजा, लॉयन संजीव आहूजा भी उपस्थित रहे।

