कैथल । पटेल नगर सर्कल में आज ब्रेस्टफीडिंग वीक मनाया गया। सुपरवाइजर मंजू बंसल ने बताया कि जन्म के एक घंटे के अंदर अंदर बच्चों को मां का दूध पिलाना सुनिश्चित करें। मां का दूध बच्चों के लिए सर्वोत्तम आहार है। मां का दूध बच्चों के अंदर प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। जन्म के एक घंटे के अंदर बच्चों को मां का दूध जरूर पिलाएं। मां का दूध न केवल
बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक है बल्कि यह मां और बच्चे के बीच में भावनात्मक संबंध को भी मजबूत करता है। छह माह तक सिर्फ और सिर्फ बच्चों को मां का दूध पिलाना सुनिश्चित करें। छह माह के उपरांत बच्चों को मां के दूध के साथ ऊपरी आहार देना भी शुरू करें। इस मौके पर वर्कर मंजू बाला, निर्मला, कमल कांता, ऊषा रानी, सुदेश रानी भी उपस्थित रहीं।

