कैथल, 4 अगस्त। डीसी प्रीति ने विभिन्न प्रकार की परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि किसी भी परीक्षा के लिए निर्धारित गाइडलाइन का पालन करना अभ्यर्थियों का कर्तव्य है। इसका पालन जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए। संबंधित आयोग या बोर्ड द्वारा जारी किए गए एडमिट कार्ड को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए, ताकि परीक्षा देने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए।
उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में सीईटी और एचटेट की परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें लाखों अभ्यर्थियों ने भाग लिया। सरकार व जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए थे, जिसकी बदौलत परीक्षा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न हुई। लेकिन इन दोनों परीक्षाओं में देखने में आया कि कुछ अभ्यर्थी आयोग और बोर्ड द्वारा जारी किए गए एडमिट कार्ड को या तो ध्यानपूर्वक नहीं पढ़ते या फिर उसमें दिए गए दिशा निर्देशों को हलके में लेते हैं। जिसकी वजह से अभ्यर्थी को परीक्षा के समय परेशानी का सामना करना पड़ता है।
डीसी प्रीति ने कहा कि निर्देशों के बावजूद भी कुछ अभ्यर्थी अन्य आवश्यक सामान लेकर आते हैं, जैसे आभूषण, बैग, बालों का क्लेचर, धागा, मोबाइल, इयरफोन, पेन, पेंसिल, चाबी, लैपटॉप इत्यादि। ऐसे में चेकिंग करने में भी समय लगता है और अभ्यर्थियों के साथ साथ चेकिंग स्टाफ को भी परेशानी होती है। जिस प्रकार से सरकार व जिला प्रशासन अभ्यर्थियों को सुविधा मुहैया करवाने में कोई कमी नहीं छोड़ते, उसी प्रकार अभ्यर्थियों को भी परीक्षा आयोजित करवाने वाले आयोग या बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करना चाहिए।

