कैथल । आरकेएसडी महाविद्यालय की राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी और यूथ रेडक्रॉस वाईआरसी ने विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन नोबल ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया। यूथ रेडक्रॉस के संयोजक डॉ. सुरेन्द्र सिंह और एनसीसी की सीटीओ डॉ. रितु कंग ने विश्व रक्तदाता दिवस के
उपलक्ष्य में शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का आयोजन उन स्वैच्छिक एवं अवैतनिक रक्तदाताओं को धन्यवाद स्वरूप किया जाता है जो लगातार रक्तदान से दूसरों के जीवन कशको बचाते हैं। इस शिविर में रक्त और प्लाज्मा दान के के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना तथा नए और मौजूदा दोनों दान-दाताओं को नियमित रूप से रक्त देने के लिए प्रोत्साहित
किया गया। कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान अश्विनी शोरेवाले और प्राचार्य डॉ एसएस मेहला ने पूरी राष्ट्रीय कैडेट कोर और यूथ रेडक्रॉस की टीम के प्रयासों की सराहना की। शिविर में डॉ सूरज वालिया, डॉ मनोज कुमार, जाट कॉलेज के एनसीसी अधिकारी अजीत सिंह और नोबल ब्लड बैंक के प्रभारी सुरेन्द्र कैंदल भी उपस्थित रहे।

