Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलस्वास्थ्य के प्रति सजग रहें सभी नागरिक : डा. सलिल

स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें सभी नागरिक : डा. सलिल

कैथल । अपने स्वास्थ्य के प्रति सदैव सजग रहकर हम शरीर के सभी अंगों को सुरक्षित रख सकते हैं। उपरोक्त विचार करनाल के सरस्वती नेत्रालय के नेत्र चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ सलिल गुप्ता ने सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसाइटी कैथल द्वारा आयोजित प्रधान नरेंद्र निझावन व मुख्य संरक्षक महेश दुआ की अध्यक्षता में अगस्त माह की मासिक बैठक में बतौर मुख्य

अतिथि प्रकट किए। डॉ सलिल गुप्ता ने बताया कि समय पर उचित व आधुनिक उपचार मिल जाने पर हम अपनी आंखों को सुरक्षित रख सकते हैं। मंच संचालन करते हुए महासचिव धन सचदेवा ने बताया कि बैठक का शुभारंभ विधिवत सामूहिक रूप से गायत्री मंत्र से किया गया। रामलाल कालड़ा, कमलेश चावला, कमल मिगलानी ने भक्तिमय भजनों से सदन को मंत्रमुग्ध किया। मुख्य संरक्षक महेश दुआ ने शायरी से मुख्य अतिथि डॉ सलिल गुप्ता, कैथल के वरिष्ठ डॉ दम्पति डॉ एमसी गर्ग, डॉ राजरानी गर्ग, भूपेंद्र व उपस्थित नागरिकों का

अभिनन्दन किया। प्रधान नरेंद्र निझावन ने कहा कि हमारे पास कई बार वरिष्ठ नागरिक अपनी पारिवारिक व प्रशासनिक समस्याएं लेकर आते हैं जिन्हें हम उनके परिवार के साथ मिलकर सुलझाने में सहयोग देते हैं। बैठक में अगस्त माह में जन्मे वरिष्ठ साथियों सोमप्रकाश गोयल, हरीश पुरी, बालकृष्ण बतरा, सुधीर मदान, गुलशन चुघ, सतपाल धीमान, ईश्वर दास अरोड़ा, कृष्ण बठला, शांति देवी गेरा, कमल मिगलानी, शशी बाला, राजरानी गंभीर, कमलेश चावला का जन्मदिन सम्मान पट्टिका पहनाकर व उपहार भेंट कर हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments