Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलराष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र हरियाणा के अधिकारियों ने किया कैथल का दौरा

राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र हरियाणा के अधिकारियों ने किया कैथल का दौरा

अतिरिक्त राज्य सूचना एवं विज्ञान अधिकारी एवं वरिष्ठ तकनीकी निदेशक अनुज महाजन तथा आईटी उप निदेशक गगन विशाल ने की आईटी गतिविधियों की समीक्षा

कैथल, 5 अगस्त। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र हरियाणा के अतिरिक्त राज्य सूचना एवं विज्ञान अधिकारी एवं वरिष्ठ निदेशक अनुज महाजन तथा उप निदेशक गगन विशाल वर्मा ने कैथल जिले के संबंधित अधिकारियों के साथ केंद्र व राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही आईटी गतिविधियों की समीक्षा की। इस बैठक में जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी एवं आईटी के निदेशक दीपक खुराना व अतिरिक्त जिला सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी मंदीप द्वारा जिले में आईटी गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

 अतिरिक्त राज्य सूचना एवं विज्ञान अधिकारी एवं वरिष्ठ निदेशक अनुज महाजन तथा उप निदेशक गगन विशाल वर्मा ने डीसी प्रीति के साथ बैठक कर डिजिटल गवर्नेंस व साइबर सुरक्षा पर विस्तार से चर्चा की। एएसआईओ द्वारा डिजिटल साक्षरता, साइबर सुरक्षा व सुरक्षित डिजिटल बुनियादी ढांचे पर जागरूकता कार्यशाला की आवश्यकता पर बल दिया। वरिष्ठ निदेशक अनुज महाजन ने डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण अधिनियम 2023 द्वारा जारी डाटा के सुरक्षा नियमों के उल्लंघन होने पर वित्तीय दंड के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने यह

भी बताया कि हमें अपने आप को साइबर फ्रॉड के प्रति सजग करना पडे़गा। आजकल ओटीपी के अतिरिक्त ईमेल, एसएमएस, व्हाट्सएप संदेशों के माध्यम से फर्जी लिंक भेजकर धोखाधड़ी जैसे मामले हो रहे है। उन्होंने सभी को सलाह दी की किसी प्राप्त लिंक को क्लिक करने से पहले यह अवश्य चैक कर लें कि लिंक किस स्त्रोत से भेजा गया है। केवल प्रमाणित स्त्रोत से प्राप्त लिंक को ही क्लिक करें। इसके अलावा उन्होंने आईटी विभाग के मजबूतीकरण के संदर्भ में भी विचार-विमर्श किया। इस मौके पर एसडीएम अजय सिंह के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments