26 अगस्त को मनाया जाएगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस
एडीसी ने ली जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
कैथल, 5 अगस्त। एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने कहा कि आगामी 26 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। सभी संबंधित विभाग स्वास्थ्य विभाग से तालमेल करके इसे सफल बनाएं। इस दिन जिला के एक वर्ष से 19 वर्ष के 4 लाख छह हजार 336 बच्चों एवं किशोरों को एलबेंडाजोल की गोलियां खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। सुनिश्चित किया जाए कि जिला का एक भी बच्चा एलबेंडाजोल की गोली खाने वंचित न रहे।
एडीसी दीपक बाबूलाल करवा मंगलवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम के आयोजन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ अन्य विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला के राजकीय व निजी स्कूलों में पढ़ रहे करीब दो लाख 13 हजार 218 बच्चों और आंगनवाड़ी में आने वाले करीब 89 हजार 606 बच्चों, करीब एक लाख दो हजार 544 आउट आफ स्कूल बच्चे तथा इसके साथ ही 19 से 24 वर्ष की 29 हजार 663 महिलाओं को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है। जो बच्चे 26 अगस्त को किसी कारणवश गोली लेने से छूट जाते हैं, उनको दो सितंबर को यह गोली हर हाल में खिलाई जाए।
एडीसी ने शिक्षा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर बच्चों को समयबद्ध गोलियां खिलाएं। इसके साथ ही एनसीसी तथा एनएसएस के बच्चों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। रोजगार विभाग उद्योगों एवं लेबर साइटस पर रह रहे बच्चों की संख्या साझा करने के साथ साथ उन्हें गोली खिलाने में सहयोग करें। इसके साथ ही खंड वाईज टीमें बनाएं और आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, अध्यापकगण आदि इसमें अपना पूरा योगदान दें।
सीएमओ डॉ. रेणू चावला ने कहा कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य है बच्चों में बढ़ रही कृमि संक्रमण को रोकना और इससे बचाव के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि बच्चों में पेट के कीड़ों से खून की कमी से अनिमिया हो जाता है। कुपोषण की समस्या होती और बच्चे का शरीरिक एवं मानसिक विकास प्रभावित हो जाता है। इन कीड़ों की रोकथाम के लिए एलबेंडाजोल की गोलिया खिलाई जाती हैं। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी डा. विजय लक्ष्मी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी शशिबाला, डॉ. विकास धवन, डॉ. संदीप जैर, डॉ. राजीव मित्तल एवं अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

