कैथल । पूर्व सैनिकों ने जिले की शिक्षा की ओर ध्यान केंद्रित करते हुए गुणवत्ता पर मंथन किया तो पाया कि जिले के छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय है। इसके लिए पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन कैथल ने उपायुक्त प्रीति से भेंट करके मांग रखी कि जिले में सैनिक स्कूल या फिर केंद्रीय विद्यालय खोला जाए जिससे कि सेवारत सैनिकों, अर्ध सैनिक बलों, केंद्रीय कर्मचारी व अन्य वर्गों के बच्चे एक अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकें। इस बारे 2017 में भी बात चली थी लेकिन वो आगे नहीं बढ़ी। अब इसको पूर्व सैनिकों ने विचार विमर्श करके
फैसला लिया कि हमारी एसोसिएशन जब तक केंद्रीय विद्यालय अपने जिला में नहीं खुल जाता तब तक इसके लिए सक्रिय रहेगी। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि इस पर आजकल में कार्यवाही शुरू कर देंगे। एसोसिएशन ने बाद में एसपी आस्था मोदी से भी भेंट की। भेंट वार्ता में एसोसिएशन के प्रधान जगजीत फौजी, सार्जेंट धर्मवीर सिंह, डब्ल्यूओ राजपाल कुंडू, इंस्पेक्टर सोमनाथ शर्मा, कैप्टन मुख्तार सिंह जांगड़ा, कैप्टन बलजीत मोर, हवलदार मदन सिंह, कैप्टन बसंत राम, हवलदार मंगत कानूनगो, सीपीओ राजवीर भाना, कैप्टन अभे सिंह,
हवलदार धर्मचंद शर्मा, हवलदार मांगेराम शर्मा, सूबेदार उदय सिंह पाई, सूबेदार पुनाराम जडौला, सूबेदार विजय शर्मा, सूबेदार राम सिंह, हवलदार राजेश ढुल, नायक श्रीराम, एसएम सत्यवान सिंह, सूबेदार खजान सिंह, रिशालदार कर्मवीर भाल एवं अन्य साथी शामिल रहे।

