कैथल । हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी यूनियन संब्ंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा, भवन निर्माण विभाग ब्रांच कमेटी का त्रिवार्षिक चुनाव सम्मेलन निवर्तमान ब्रांच प्रधान हाकम सिंह की अध्यक्षता में संम्पन हुआ। सम्मेलन में चुनाव पर्यवेक्षक राज्य वरिष्ठ उपप्रधान छज्जू राम, जिला प्रधान रघुबीर सिंह व जिला सचिव पवन ने भाग लिया। चुनाव सम्मेलन का
उद्घाटन रिटायर्ड कर्मचारी संघ जिला उप प्रधान ईश्वर सिंह सिरोही व मुख्य वक्ता राज्य महासचिव कपिल सिरोही ने किया। पिछले तीन वर्षों की ब्रांच कमेटी की गतिविधियों की रिपोर्ट और वित्त रिपोर्ट ब्रांच सचिव पवनपाल सिंह ने रखी। दोनों रिपोर्ट को सभी डेलिगेटों ने सर्वसम्मति से हाथ उठाकर पास किया। ब्रांच प्रधान हाकम सिंह ने ब्रांच की कार्यकारिणी को भंग
किया। अगली ब्रांच कमेटी में ब्रांच प्रधान पवनपाल सिंह, सचिव संदीप कुमार कोषाध्यक्ष शीशपाल सिंह, वरिष्ठ उपप्रधान हाकम सिंह, उप प्रधान प्रदीप, सलाहकार मियां सिंह सिंहमार को चुना गया। पूर्व राज्य प्रधान ईश्वर सिरोही ने नवनिर्वाचित कमेटी को शपथ दिलाई। राज्य महासचिव कपिल सिरोही ने संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार की उपेक्षाकृत
नीतियों के कारण चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में रोष बढ़ रहा है। उनकी मुख्य मांगों में आठवें वेतन को लागू करना, ग्रुप डी का तकनीकी पदों पर प्रमोशन करना, प्रमोशन कोटा 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करना, पुरानी पेंशन बहाल करना आदि शामिल हैं।

