Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथल13 अगस्त को कैथल विधानसभा में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा : लीला...

13 अगस्त को कैथल विधानसभा में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा : लीला राम

हजारों मोटरसाइकिल, ट्रैक्टरों और गाडिय़ों के काफिले लेकर आएंंगे लोग

कैथल । पूर्व विधायक लीला राम ने अपने निवास पर कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग के बाद तय किया कि 13 अगस्त को कैथल विधानसभा में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। लीलाराम ने कहा कि इस तिरंगा यात्रा में सभी राजनीतिक दलों के लोग और शहर की सभी सामाजिक संस्थाएं भाग लेंगी। लीलाराम ने कहा कि कैथल विधानसभा में हर साल बड़े जोश और उत्साह के साथ तिरंगा यात्रा निकाली जाती है जिसमें शहर व गांव के सभी लोग तिरंगा यात्रा में सहभागी बनकर के अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि 13 अगस्त को

शहर के सेक्टर 19 में जिमखाना क्लब के पास सभी लोग इकट्ठे होंगे और उसके बाद आरकेएसडी कॉलेज के पास से होते हुए अंबाला रोड, छोटूराम चौक, पेहवा चौक से करनाल रोड होते हुए आईजी कॉलेज, जाट स्कूल के पास से सचिवालय होते हुए कुरुक्षेत्र रोड और फिर लाला चरण दास मार्ग पर पूर्व विधायक लीला राम के निवास पर समापन किया जाएगा। लीलाराम ने बताया कि उससे पहले सभी मंडलों में 10 व 11 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी और 13 अगस्त को सुबह 9 बजे जिम खाना क्लब सेक्टर 21 में सभी लोग पहुंचेंगे

और वहीं से हर साल की तरह तिरंगा यात्रा शुरू की जाएगी। सभी लोग अपने मोटरसाइकिल, कार, जीप, ट्रैक्टर लेकर के पहुंचेंगे और सभी तिरंगा हाथों में लेकर भारत माता का उद्घोष करते हुए, भारत माता की जय बोलते हुए जोश और उत्साह के साथ तिरंगा यात्रा निकालेंगे। इस दौरान मंडल अध्यक्ष पाड़ला सतबीर शर्मा, मंडल अध्यक्ष चंदाना गेट, गोपाल सैनी, मंडल अध्यक्ष क्योड्क डॉ धर्मेन्द्र, मंडल अध्यक्ष शहरी अयूस गर्ग, रामधन शर्मा, रघुवीर सिंह फौजी मोजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments