कैथल । श्री मेहंदीपुर बालाजी सेवा समिति कैथल द्वारा श्री मेहंदीपुर बाला जी धाम व खाटू श्याम धाम की यात्रा के लिए 62वीं मासिक निशुल्क बस यात्रा को रवाना किया गया। इस बस यात्रा में 61 श्रद्धालु धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए रवाना हुए। संस्था के मेंबर संजीव गर्ग ने नारियल फोडक़र व महावीर गर्ग सोंगल ने झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।
समिति के प्रधान राजेश गोयल, चेयरमैन प्रीति पाल बंसल व सुभाष सिंगवाल ने बताया कि संस्था द्वारा हर मास धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए निशुल्क बस भेजी जाती है। इस यात्रा से आपस में भाईचारे की भावना व धार्मिक कार्यों में आस्था
बढ़ती है। इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु श्री बालाजी महाराज व श्याम बाबा के दर्शन करके दरबार में अपनी मनोकामना की अर्जी लगाते हैं। बालाजी महाराज व श्याम बाबा श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण करते हैं। इस अवसर पर प्रवीण गर्ग, मोहन गर्ग, संजय गोयल, ईश्वर खनोरी, राकेश गुप्ता, अशोक गाबा व सुभाष टीक आदि उपस्थित थे।